Sports

virat kohli on ind vs ban match t20 world cup 2022 india vs bangladesh | IND vs BAN: विराट कोहली को भी था बांग्लादेश से हार का डर, फिर इस प्लान से पलट दिया पूरा मैच



IND vs BAN T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं. टीम इंडिया ने एडिलेड में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ एक रोमांचक जीत दर्ज की. इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) रहे. लेकिन टीम की इस जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा बयान दिया. 
विराट कोहली का बड़ा बयान 
बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन बीच के ओवर्स में टीम ने अच्छी वापसी की. मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘काफी करीबी मैच था, इतना करीब हम करना नहीं चाहते थे. मेरा बल्ले के साथ अच्छा दिन. जब मैं अंदर गया तो थोड़ा दबाव था.’  ऑस्ट्रेलिया के मैदान आते हैं पसंद 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में विराट कोहली (Virat Kohli) अभी तक 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं. विराट कोहली ने इस मैच में 44 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर कहा, ‘मैं एक खुशहाल जगह पर हूं. मैं इसकी तुलना अतीत से नहीं करना चाहता. जैसे ही मुझे पता चला कि टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में है, मैं अंदर ही अंदर तक मुस्कुरा रहा था.’
एडिलेड में जमकर चलता है बल्ला
विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे कहा, ‘मैं जो जानता हूं, कि मैं यहां अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स खेल सकता हूं. यह मेरे लिए सिर्फ एक विस्तार है. मुझे इस मैदान पर खेलना पसंद है. यह मुझे घर जैसा महसूस कराता है. जब मैं एडिलेड आता हूं, तो मैं खुद का आनंद लेने और बल्लेबाजी करते रहने के लिए होता हूं.’
ऐसा रहा ये पूरा मैच 
इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाए थे. इसके जवाब में बारिश के चलते बांग्लादेश की टीम को 16 ओवर में 151 रन बनाने थे, लेकिन वह 145 रन ही बना सकी. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

India cites Pakistan's 'history of illegal nuclear activity' after Trump's testing claim
Top StoriesNov 8, 2025

भारत ने पाकिस्तान की ‘अक्षरशः अवैध परमाणु गतिविधि की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि’ का उल्लेख किया है ट्रंप के परीक्षण दावे के बाद

पाकिस्तान ने 1998 के बाद से कोई आधिकारिक परमाणु परीक्षण नहीं किया है, जब उसने राजस्थान में पोखरण-II…

What Supreme Court said on stray dogs menace, relocation and public safety
Top StoriesNov 8, 2025

वह उच्चतम न्यायालय क्या कहा है कुत्तों की भीड़बाजी, स्थानांतरण और सार्वजनिक सुरक्षा के बारे में

शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को एक श्रृंखला के निर्देश जारी किए हैं जो गैर-जिम्मेदार कुत्तों के मुद्दे का…

Scroll to Top