Uttar Pradesh

प्रयागराज : डेंगू से 7 वकीलों की मौत, 100 बीमार : हालात पर हाईकोर्ट ने जताया असंतोष



प्रयागराज. प्रयागराज में डेंगू के संक्रमण को लेकर कायम जनहित याचिका पर आज सुनवाई की गयी. हाईकोर्ट ने डेंगू के नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों पर असंतोष जताया. कोर्ट ने कहा जमीनी हकीकत बताए गये कदमों से बिलकुल विपरीत है. कोर्ट ने ये भी कहा कहीं कुछ प्रतिरोधक उपाय होता दिखाई नहीं दे रहा.
नगर निगम के अधिवक्ता एस डी कौटिल्य ने कहा फॉगिंग की जा रही है, लेकिन उसका कोई असर नहीं हो रहा है. उन्होंने आशंका जताई कि कहीं ये कोई और बीमारी तो नहीं है. इससे फेफड़े, हृदय, लीवर और किडनी तक प्रभावित हो रहे हैं.कोर्ट ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को सुनवाई के समय हाजिर होने का  निर्देश दिया
4 नवंबर को अगली सुनवाईअब इस मामले की अगली सुनवाई 4 नवंबर को होगी. पिछली तारीख पर कोर्ट ने चकबंदी अधिकारी की तैनाती को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया था. कोर्ट ने कहा था कि क्या चकबंदी अधिकारी अब डॉक्टरों का भी काम करेंगे.बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के ओझा का कहना था श्मशान घाट से रिपोर्ट मंगा ली जाए तो पता चल जाएगा. कहा बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है. इस पर कोर्ट ने कहा शासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा. उठाये गये कदमों की जो जानकारी दी जा रही है उसकी अपेक्षा ग्राउंड रियलिटी अलग है. इस पर कोर्ट ने कहा डाटा नहीं ग्राउंड रियलिटी देखें.

सात वकीलों की डेंगू से मौत, 100 बीमारयाची अधिवक्ता ने कहा नगर निगम जाड़े का इंतजार कर रहा कि शायद जाड़े में बीमारी खत्म हो जाए. उसने कहा कहीं फॉगिंग नहीं हो रही है. नगर निगम के अधिवक्ता ने बचाव में कहा जनता का सहयोग नहीं मिल रहा. इस पर कोर्ट ने कहा निगम की ड्यूटी है कि वह नगर साफ सुथरा रखे. टेस्टिंग नहीं प्रिवेंटिव उपाय चाहिए.आर के ओझा ने कहा सात वकीलों की डेंगू से मौत हो चुकी है और 100 वकील बीमार हैं. पॉश इलाके में फागिंग नहीं की गई है, जहां जजों की कॉलोनी है. कोर्ट ने कहा वो सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं है.चीफ जस्टिस राजेश‌ बिंदल और जस्टिस जे जे मुनीर की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई हुई.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahbad high court, Dengue outbreakFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 18:12 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

यूपीपीएससी असिस्टेंट टीचर 2025 | यूपीपीएससी परीक्षा तिथि: कब होगी यूपीपीएससी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा, डेटशीट जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है.…

Russia slams UN Security Council vote to reimpose economic sanctions over Iran's nuclear program

Scroll to Top