Uttar Pradesh

Moradabad News: मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर लगाए गए स्वतंत्रता सेनानियों के फोटो, जानें वजह



रिपोर्ट: पीयूष शर्मा
मुरादाबाद. देश की आजादी में उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. यहां के लोगों में गुलामी की बेड़ियों से जकड़ी भारत माता को आजाद कराने की बेहद तड़प थी. मुरादाबाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का मुख्य केंद्र था. बताया जाता है कि इस लड़ाई से पहले 3 बार यहां मोहनदास करमचंद गांधी भी आए थे. इसी को यादगार बनाने के लिए मुरादाबाद के रेलवे प्रशासन ने रेलवे स्टेशन की गैलरी में स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र के साथ आजादी के लिए लड़ने वाले क्रांतिकारियों के किस्से भी बयां किए हैं. मुरादाबाद में आजादी से पहले हुए आंदोलन का सजीव चित्रण और सूफी अंबा प्रसाद नवाब मज्जू खा जैसे क्रांतिकारियों के किस्से भी गैलरी में लगाए गए हैं.
मुरादाबाद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के उत्तराधिकारी इशरत उल्ला खां ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मुरादाबाद के डीआरएम ने स्वतंत्रता सेनानियों की याद में शहीद नवाब मज्जू खा और सूफी अंबा प्रसाद सहित 2 शहीदों एवं बाकी मुरादाबाद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के फोटो लगाए हैं. मुरादाबाद के डीआरएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन से जुड़े लोगों को बुलाकर इस विषय पर चर्चा भी की थी. वहीं, इशरत उल्ला खां ने ने कहा, ‘हम रेलवे प्रशासन का धन्यवाद अदा करते हैं कि उन्होंने अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सेनानियों को याद किया और उनके फोटो लगाए हैं.’
नवाब मज्जू खां और सूफी अम्बा प्रसाद ने किया था ये काम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नवाब मज्जू खां ने बड़ी ही जांबाजी से अंग्रेजी फौज को नैनीताल भगाया और जेल के सारे कैदी आजाद करा दिए थे. मज्जू खां युद्ध के दौरान पकड़े गए और वीरगति को प्राप्त हो गए थे. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद सूफी अम्बा प्रसाद इनके प्रकाशनों ने भारतीयों में अंग्रेजों के विरुद्ध चिंगारी को उग्र रूप प्रदान किया था. इससे घबराकर अंग्रेजों ने इन्हें 6 वर्ष कारावास की सजा दी गई थी. जिसके बाद ब्रिटिश सरकार ने इन्हें देश से निकाल दिया था. फिर ये ईरान चले थे. ईरान में ही इन्होंने अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी सांसें तोड़ दी थी.
इन लोगों की लगाई गई फोटोस्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में वैध हरिप्रसाद शर्मा, मास्टर राम कुमार, प्रोफेसर रामसरन चौधरी, शिव स्वरूप सिंह, पंडित मनुदत्त शास्त्री, राधा कृष्ण पूर्वी, हिकमत उल्ला खान, दाऊ दयाल खन्ना, मुनिदेव त्यागी, ख्यालीराम शास्त्री, रामअवतार दीक्षित, इफ्तिखार हुसैन फरीदी, हरिशंकर गर्ग, सहित अमर सिंह जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के फोटो रेलवे स्टेशन की गैलरी में लगाए गए हैं. रेलवे स्‍टेशन पर आने वाले यात्री भी शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में दिलचस्‍पी दिखा रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Freedom fighters, Indian Railways, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 09:48 IST



Source link

You Missed

PM Modi declares ships as 'infrastructure', unveils Rs 34,200 crore maritime projects in Gujarat
Top StoriesSep 20, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में 34,200 करोड़ रुपये के समुद्री परियोजनाओं का अनावरण किया, जहां उन्होंने जहाजों को ‘संरचना’ घोषित किया

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक “इतिहासिक सुधार” की घोषणा की, जिसमें बड़े जहाजों को आधिकारिक…

Scroll to Top