Lakshya Sen in Hylo Open-2022 : भारतीय स्टार शटलर लक्ष्य सेन को जर्मनी के एक बैडमिंटन टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा. वह पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गए. जर्मनी के सारब्रकेन में जारी टूर्नामेंट के पहले दौर में लक्ष्य को सीधे गेम में हार झेलनी पड़ी. वह पहले गेम में तो जरूर कुछ संघर्ष करते नजर आए लेकिन उत्तराखंड के इस शटलर ने दूसरे गेम में तो जैसे हाथ ही खड़े कर दिए.
पहले राउंड में हारे लक्ष्य
भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को मंगलवार को हाइलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट-2022 के पुरुष सिंगल्स के पहले ही राउंड में शिकस्त झेलनी पड़ी. उन्हें हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस के खिलाफ सीधे गेमों में शिकस्त हार मिली. वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन 21 साल के लक्ष्य केवल 27 मिनट में ही अपना मैच हार गए. उन्हें 12-21, 5-21 से हार झेलनी पड़ी. सातवें वरीय लक्ष्य हांगकांग के खिलाड़ी को कोई टक्कर नहीं दे पाए और उन्हें एकतरफा हार का सामना करना पड़ा.
कोई टक्कर नहीं दे पाए लक्ष्य
लक्ष्य ने पहले गेम में जरूर कुछ हिम्मत दिखाई. हालांकि हांगकांग के खिलाड़ी ने लय बनाए रखी और 21-12 से इसे जीता. फिर दूसरे गेम में जैसे लक्ष्य हार मान बैठे और उन्हें 5-21 से शिकस्त मिली. इस सुपर-300 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले भारतीयों में किदांबी श्रीकांत, समीर वर्मा, एचएस प्रणय, साइना नेहवाल, मालविका बंसोड़, फ्रेंच ओपन चैंपियन जोड़ी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी शामिल हैं.
मिक्स्ड डबल्स में भी हारी भारतीय जोड़ी
टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स वर्ग में ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी भी पहले ही दौर में गई. इस जोड़ी को पहले राउंड के मुकाबले में फेंग यान झी और हुआंग डोंग पिंग ने 21-13, 21-12 से मात दी. (Input: PTI)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

J&K political leaders, including Mehbooba Mufti, allegedly placed under house arrest
A huge controversy erupted in Kashmir after a plaque with the Ashoka emblem was vandalised in the Hazratbal…