Sports

India vs England 4th test: Jasprit Bumrah has been nominated for ICC Player of the month award | IND vs ENG: Jasprit Bumrah की बल्ले-बल्ले, इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए ICC देगा बड़ा अवॉर्ड!



नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट में भिड़ रही है. इस पूरी सीरीज में अबतक टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है. इसके अलावा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी कमाल की बल्लेबाजी की है. जिसके लिए अब इन दोनों खिलाड़ियों में से कोई एक को आईसीसी का बड़ा पुरस्कार जीत सकते हैं. 
बुमराह को मिलेगा बड़ा अवॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अगस्त महीने के ‘आईसीसी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. बुमराह के अलावा पुरुष वर्ग में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी नामांकित हैं. बुमराह ने पहले टेस्ट में नौ विकेट लिए. इसके बाद दूसरे टेस्ट में मोहम्मद शमी के साथ नौवें विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की जो भारत की जीत में निर्णायक साबित हुई.
रूट जड़ चुके हैं तीन शतक 
वहीं इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट ने तीनों टेस्ट में शतक जमाए और टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे. रूट भारत के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में ही अब तक कमाल की फॉर्म में रहे हैं. अब तक हर टेस्ट में रूट ने अपनी टीम को जीत दिलाने में पूरी जान लगाई है. वहीं अफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट में 18 विकेट लिए दूसरे टेस्ट में उन्होंने दस विकेट चटकाए और यह कारनामा करने वाले पाकिस्तान के चौथे सबसे युवा गेंदबाज बन गए.  
महिलाओं में ये खिलाड़ी हुईं नामित
महिला वर्ग में थाईलैंड की नत्ताया बूचाथाम, आयरलैंड की गैबी लुईस और ऐमियर रिचर्डसन को नामांकन मिला है. महिला क्रिकेट में नत्ताया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया. उसकी बदौलत थाईलैड ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती. आयरलैंड की लुईस और रिचर्डसन के शानदार खेल की मदद से उनकी टीम ने टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर के चार में से तीन मैच जीते.
 
VIDEO-

 
 



Source link

You Missed

PM Modi calls NextGen GST game-changer, says reforms will make essentials affordable
Top StoriesSep 4, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने नेक्स्टजेन जीएसटी को गेम चेंजर बताया, कहा कि सुधार आवश्यक वस्तुओं को सस्ता बनाएंगे

पिछले दशक को “बदलते काल” के रूप में वर्णित करते हुए, मोदी ने कहा कि यात्रा में कॉर्पोरेट…

Maharashtra CM Fadnavis assures OBCs that Maratha quota move won’t affect them
Top StoriesSep 4, 2025

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने ओबीसी वर्ग को आश्वस्त किया कि मराठा आरक्षण की मांग से उनकी स्थिति प्रभावित नहीं होगी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को ओबीसी समुदाय में असंतोष को शांत करने के लिए एक…

Scroll to Top