Team India For T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने 3 मैचों में से दो में जीत हासिल की है. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया था, लेकिन भारतीय स्क्वाड में एक ऐसा प्लेयर भी शामिल है, जिसे टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में.
इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टी20 वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया है. जबकि वह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए हैं. उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया जा रहा है, जो कि बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बने विलेन
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को प्लेइंग इलेवन में खिलाने पर तर्क यह दिया जा रहा है कि वह अनुभवी है. अश्विन भले ही टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए उपयोगी हों, लेकिन टी20 क्रिकेट में वह टीम इंडिया के ऊपर बोझ बनते चले जा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के तीन मैचों में वह सिर्फ 3 विकेट ही हासिल कर पाए. अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने चार ओवर में 43 रन लुटा दिए. फिर भी कोच और कप्तान उनकी जगह युजवेंद्र चहल को नहीं खिला रहे हैं.
शानदार फॉर्म में है ये खिलाड़ी
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह भारत के लिए टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले बॉलर हैं. उन्होंने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में 85 विकेट अपने नाम किए हैं. टी20 क्रिकेट में उनके चार ओवर हार और जीत का अंतर तय करते हैं और वह किफायती भी साबित होते हैं बल्लेबाज उनकी गेंदों पर बड़ा स्ट्रोक नहीं लगा पाता है.
आईपीएल में दिखाया दम
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 में बहुत ही कमाल का खेल दिखाया था. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने IPL 2022 में सबसे ज्यादा 27 विकेट हासिल किए. वह फील्डिंग के भी बड़े महारथी हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक इस स्टार खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Harsh 40-day winter spell ‘Chilai Kalan’ begins in Kashmir with snow, rain
SRINAGAR: The 40-day harshest winter period, known as “Chilai Kalan”, began in Kashmir on Sunday amid snowfall in…

