Health

how does climate change affect human health and life nsmp | मानव जीवन पर Climate Change का किस तरह पड़ता है असर? जानें



Effects Of Climate Change: बीते कुछ सालों से देखा जा रहा है कि बिन मौसम अधिक बारिश, अधिक गर्मी और सर्दी पड़ने लगी है. ऐसी स्थिति में लोगों पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है. इसे क्‍लाइमेट चेंज कहा जाता है. इसकी मुख्‍य वजह ग्‍लोबल वार्मिंग है जिसपर काबू पाना बेहद जरूरी है. क्‍लाइमेट चेंज होने की वजह से मानव स्‍वास्‍थ्‍य अधिक प्रभावित होता है. जब अचानक से मौसम और पर्यावरण में जरूरत से ज्यादा बदलाव होते हैं तब व्यक्ति की हेल्‍थ प्रॉब्‍लम्‍स बढ़ जाती हैं. इसका उदाहरण बीते कुछ सालों में देखने को मिला. बिना मौसम बारिश, अधिक सर्दी या गर्मी होने की वजह से लोगों को कई तरह की गंभीर बीमारियां घेरने लगी हैं. इससे अस्‍थमा, स्‍किन एलर्जी और लंग्‍स प्रॉब्‍लम प्रमुख हैं. आइये विस्तार से जानें इसके बारे में.
मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर प्रभावमौसम में बदलाव और प्राकृतिक आपदाओं का सीधा असर मानव जीवन पर पड़ता है. ये व्यक्ति के लिए दर्दनाक और तनावपूर्ण साबित हो सकती हैं. इन स्थितियों में मानव के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर गहरा प्रभाव पड़ता है. जानकारी के अनुसार, क्‍लाइमेट चेंज होने से सबसे अधिक प्रभाव लोगों के मस्‍तिष्‍क दिमाग पर पड़ता है. मौसम में अत्‍य‍धिक गर्मी का प्रभाव लोगों के मस्तिष्क पर पड़ता है. इससे आत्‍महत्‍या की दर बढ़ सकती है. सीडीसी के अनुसार, क्‍लाइमेट चेंज और बढ़ा हुआ तापमान व्यक्ति के दिमाग पर गहरा प्रभाव डाल रहा है. यही कारण है कि अब मानसिक रोगी तेजी से बढ़ रहे हैं.
बॉडी में इंफेक्‍शन का कारण           विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, क्‍लाइमेट चेंज होने से इंसेक्‍ट ट्रांसमिटेड इंफेक्‍शन की संभावनाएं अधिक होती हैं. क्‍लाइमेट चेंज के कारण किसी भी बीमारी की समय सीमा बढ़ सकती है. इससे इंसेक्‍ट इंफेक्‍शन भी फैल सकता है. वहीं बिन मौसम बारिश होने से वाटरबोर्न डिजीज और डायरिया होने का खतरा अधिक होता है.   
सांस संबंधी समस्‍याएंबीते कुछ समय से वायु प्रदूषण में तेजी से वृद्धि हुई है. जिसकी वजह से कई प्रकार की रेस्‍पिरेटरी यानी सांस संबंधित समस्‍याएं बढ़ने लगी हैं. हवा में धूल, ओजोन और महीन कणों का उच्‍च एयर क्‍वालिटी को कम कर सकता है. इससे खांसी, दमा, क्रोनिक ऑब्‍सट्रक्टिव पल्‍मोनरी डिजीज और गले में जलन, फेफड़ों में सूजन, कैंसर, छाती में दर्द, क्रोनिक अस्‍थमा और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top