हाइलाइट्सप्रदीप और ज्योति की शादी 11 साल पहले हुई थी.बेटे ने बताया कि रविवार रात मां और मामा ने पापा को मारा पुलिस ने भाई की तहरीर पर दर्ज किया हत्या का मुकदमा लखनऊ. राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में किसान प्रदीप की हत्या मामले में उसके 10 साल के बेटे ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस को दिए गए बयान में मासूम ने बताया कि कैसे मां और उसके प्रेमी ने पिता का क़त्ल किया. जिसके बाद पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी ज्योति और उसके प्रेमी रंगोली सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने ज्योति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका प्रेमी रंगोली अभी फरार है.
मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि रविवार रात को मां और मामा घर आए थे. उन्होंने पापा के साथ मारपीट की और फिर उन्हें फंखे के हुक से लटका दिया. इस मामले में पहले पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही थी. लेकिन बेटे की गवाही के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
11 साल पहले हुई थी शादीगौरतलब है कि प्रदीप और ज्योति की शादी 11 साल पहले हुई थी. दोनों को तीन बच्चे थे. शुरू में प्रदीप ई-रिक्शा चलाता था. बाद में वह खेती करने लगा. ज्योति और प्रदीप के बीच उसके मुंहबोले भाई रंगोली को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. एक महीने पहले प्रदीप ने ज्योति को घर से निकाल दिया था. जिसके बाद वह रंगोली के साथ ही रह रही थी. रविवार रात को रंगोली और ज्योति घर पहुंचे और प्रदीप की पीट-पीटकर हत्या कर शव को हुक से लटका दिया. जिस समय यह सब कुछ हो रहा था उनका बेटा सब कुछ देख रहा था.
बेटे ने खोली मां की पोलसुबह जब बेटा पड़ोसियों के पास पहुंचा और बोला कि पापा को कुछ हो गया है. जिसके बाद पड़ोसी जब पहुंचे तो प्रदीप का शव लटका मिला। इसके बाद प्रदीप का भाई महेंद्र भी मौके पर पहुंचा और भतीजे से पूरी जानकारी ली. जिस पर बेटे वाशु ने बताया कि रविवार रात मां और मामा आए थे. उन्होंने पापा के साथ मारपीट की. फिर घसीटते हुये दूसरे कमरे में ले जाने लगे. जब उसने विरोध किया तो उसे और उसकी छोटी बहन को कमरे में बंद कर दिया.
8 घंटे तक पापा के शव के साथ रहे दोनों मासूम बेटा वाशु और उसकी छोटी बहन लाडो आठ घंटे तक पिता के झूलते शव के पास बैठे रहे. डर के मारे दोनों रात को घर से बाहर नहीं निकले. सुबह होते ही वाशु रट हुए पड़ोसियों के पास पहुंचा. इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बतया कि प्रदीप के भाई महेन्द्र की तहरीर और बेटे के बयान के आधार पर ज्योति व रंगोली पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 08:55 IST
Source link

कांग्रेस ने ट्रंप के एच-1बी वीजा आदेश के बाद मोदी पर हमला बोला
नई दिल्ली: अमेरिका ने हाई स्किल्ड वर्कर्स के लिए H-1B वीजा के लिए प्रति वर्ष 1 लाख डॉलर…