Uttar Pradesh

ट्रेन ने की 900 KM की यात्रा, टॉयलेट में पड़ा रहा शव, दुर्गन्ध आई तो खुली रेलवे की नींद



हाइलाइट्सजनसेवा एक्सप्रेस के बंद शौचालय में मिला एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शवऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि ट्रेन शुरू होने से पहले ही आदमी की मौत हो गई थी900 किमी तक यात्रा करने के बाद ट्रेन के वाशरूम से आई दुर्गन्ध लखनऊ. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रोजा स्टेशन पर अमृतसर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस के बंद शौचालय में एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया. बिहार के बनमनखी जंक्शन से लगभग 900 किमी तक यात्रा करने के बाद ट्रेन के एक सामान्य डिब्बे के वाशरूम से आ रही दुर्गन्ध के बाद यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे के अधिकारियों से की थी. शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी के सब-इंस्पेक्टर करुणेश चंद्र शुक्ला और अन्य रेल कर्मचारियों ने जब वॉशरूम का दरवाजा तोड़ा तो वहां एक फूला हुआ शव मिला जिसे देख कर खुद पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए.
ट्रेन चलने से पहले हुई थी यात्री की मौत GRP के एसआई शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि ट्रेन शुरू होने से पहले ही आदमी की मौत हो गई थी. फिलहाल अभी हत्या जैसी कोई बात निकल कर सामने नहीं आई है. वहीं रेलवे अस्पताल के डॉ संजय राय ने कहा कि शव कम से कम तीन दिन पुराना था जिससे वह सड़ना शुरू हो गया. डॉक्टर के अनुसार व्यक्ति के कोमा में जाने के कारण मौत हो सकती है.

शव की नहीं हो सकी पहचान ट्रेन के शौचालय में मृत मिले व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. रेलवे पुलिस के मुताबिक टॉयलेट का गेट ट्रेन के चलने के पहले से ही लॉक था. ऐसे में सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पुलिस व्यक्ति की पहचान और उसकी मौत से जुड़ी गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है. ट्रेन को करीब दो घंटे तक स्टेशन पर रोकने के बाद उसे वापस अमृतसर के रवाना कर दिया गया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Train, उत्तर प्रदेशFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 08:35 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 15, 2025

ऑस्ट्रेलिया में हुई गोलीबारी को बताया एक्शन का रिएक्शन, मौलाना ने कहा- एक वक्त था जब गाजा में…

Last Updated:December 15, 2025, 23:21 ISTमौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने कहा है हालांकि हिंदुस्तान का मुसलमान ऑस्ट्रेलिया के…

Scroll to Top