Indian Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के बीच टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम इंडिया के एक बड़े मैच विनर ने चोट से ठीक होकर स्क्वाड में वापसी कर ली है. ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद बांग्लादेश दौरे पर टीम के साथ जुड़ेगा. चोट के चलते ही ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सका था.
टीम इंडिया में हुई इस खिलाड़ी की वापसी
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था. टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए थे, वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन बांग्लादेश दौरे से वह एक बार फिर टीम में वापसी करेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज दोनों में ही रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है.
दाहिने घुटने की हुई थी सर्जरी
33 साल के रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के दाहिने घुटने में चोट लगी थी. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में वह 2 मैच खेलने के बाद ही बाहर हो गए थे. इसके बाद उनकी इस चोट की सर्जरी भी हुई और तब से ही वह नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में थे. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे बड़े मैच विनर का टीम में लौटना सभी भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.
टीम के लिए साबित हुए सबसे बड़े मैच विनर
जडेजा ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 29 गेंदों में 35 रन की पारी खेली थी. इस मैच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 4 ओवर में 3.75 इकॉनमी से सिर्फ 15 रन ही दिए और 1 विकेट हासिल किया था.
बांग्लादेश टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
बांग्लादेश वनडे के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Stormy session marred by vaping & shouting match
NEW DELHI: The winter session of Parliament, one of the shortest in recent Parliament history, came to a…

