Sports

ind vs ban dinesh karthik injury rishabh pant may play indian team icc t20 world cup wicketkeeper playing 11 | IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान Rohit Sharma करेंगे बड़ा फेरदबदल! इस खिलाड़ी की करवाएंगे एंट्री



India vs Bangladesh ICC T20 World Cup 2022: भारतीय टीम 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में मैच खेलेगी. टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला बिल्कुल करो या मरो वाला होगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में खेलते समय स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक चोटिल हो गए और उनका बांग्लादेश के खिलाफ खेलना बिल्कुल संदिग्ध माना जा रहा है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा फेरबदल कर सकते हैं. वहीं, वह एक स्टार खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं. 
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के चोटिल होने की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत को मौका मिला सकता है. पंत की विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. वह एक हाथ से छक्के लगाने के लिए फेमस हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए हैं. 
अभी तक नहीं मिला एक चांस 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उनकी जगह दिनेश कार्तिक पर भरोसा किया, लेकिन कार्तिक टीम इंडिया की उम्मीदों पर बिल्कुल खरे नहीं उतरे हैं. जब भी टीम इंडिया को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होती है. वह टीम की नाव बीच मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट जाते हैं. 
टी20 वर्ल्ड कप में रहे हैं फ्लॉप 
दिनेश कार्तिक अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 1 रन बनाया. वहीं, नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहम मैच में भी वह 15 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसी मैच में उन्हें चोट भी लग गई. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत का खेलना बिल्कुल तय लग रहा है. 
भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट 
दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन बनाए हैं. 94 वनडे मैचों में 1752 रन और 59 टी20 मैचों में 679 रन जड़े हैं. साल 2022 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 27 टी20 मैच खेले हैं. आईपीएल में धमाकेदार पारियां खेलकर उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है. 
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 



Source link

You Missed

authorimg
Maharashtra govt to enact law to enable tribal farmers to lease land to private entities
Top StoriesSep 20, 2025

महाराष्ट्र सरकार गैर-जातीय संस्थाओं को जमीन किराए पर देने के लिए आदिवासी किसानों को सशक्त करने के लिए कानून लाने का निर्णय लेती है

मंत्री ने बताया है कि इन समझौतों के लिए जिला कलेक्टर की भागीदारी आवश्यक होगी ताकि प्रक्रिया में…

Scroll to Top