Sports

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस दिग्गज को मिली भारत की टी20 कप्तानी| Hindi News



India vs New Zealand: न्यूजीलैंड दौरे के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर 3 टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भारत का टी20 कप्तान बनाया गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर से व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज शुरू होगी. 18 नवंबर से 22 नवंबर तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 25 नवंबर से 30 नवंबर तक दोनों ही देश तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे.
हार्दिक पांड्या को मिली टी20 की कप्तानी 
बता दें कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने BCCI से टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद न्यूजीलैंड दौरे से ब्रेक मांगा था. रोहित शर्मा और विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे. टी20 सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. वहीं, वनडे सीरीज में शिखर धवन भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक. 
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 
पहला टी20 मैच, 18 नवंबर,  दोपहर 12.00 बजे, वेलिंग्टन 
दूसरा टी20 मैच, 20 नवंबर, दोपहर 12.00 बजे, माउंट मौंगानुई 
तीसरा टी20 मैच, 22 नवंबर, दोपहर 12.00 बजे, नेपियर
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 25 नवंबर, सुबह 7.00 बजे, ऑकलैंड
दूसरा वनडे मैच, 27 नवंबर, सुबह 7.00 बजे, हेमिल्टन
तीसरा वनडे मैच, 30 नवंबर, सुबह 7.00 बजे, क्राइस्टचर्च



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

फर्रुखाबाद की ये जलेबी खाने के बाद आप भी कहेंगे वाह! उड़द दाल से बनती है यह टेस्टी मिठाई, स्वाद लेने दूर-दूर से आते है लोग

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में सुबह की शुरुआत चाय से होती है, लेकिन नाश्ता दही और जलेबी के…

Scroll to Top