Uttar Pradesh

Bareilly: टार्जन चाचा के बाइक की धूम, बोलने पर होती है स्टार्ट, और भी हैं बहुत खूबियां



अंश कुमार माथुर
बरेली. टार्जन चाचा के नाम से मशहूर मोहम्मद शाहिद लगभग पिछले 35 वर्षों से स्वराज बाइक को मॉडिफाई कर के चला रहे हैं. वो इस पर बैठकर गजब के करतब दिखाते हैं. 1987 मॉडल की उनकी इस बाइक ने बरेली में उनको और खास बना दिया है. इसकी खूबियों के कारण दूर-दूर से लोग विंटेज टार्जन बाइक को देखने चले आते हैं.
उत्तर प्रदेश के बरेली के किला में नीम की चढ़ाई राजो वाली मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद सईद टार्ज़न चाचा सुरमा बेचते हैं. यूं तो काबिलियत का कोई मूल्य नहीं होता, लेकिन मोहम्मद सईद उर्फ टार्जन चाचा ने अपनी अलग पहचान बनाई है. वो जब सड़क पर अपनी टार्जन बाइक को लेकर चलते हैं तो हर कोई दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाता है. 85 वर्ष की उम्र में भी टार्जन चाचा मोटरसाइकिल पर ऐसे स्टंट करते हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. उनकी स्वराज मोटरसाइकिल भी इतनी बेमिसाल है कि लोग इसके साथ सेल्फी लिए बिना नहीं रह पाते. दरअसल टार्जन चाचा की खास टार्जन बाइक एक आवाज में स्टार्ट हो जाती है.
टार्जन चाचा की बाइक एटीएम से पैसे निकालती है. लोगों को गाना सुनाती है और स्टैंड पर खुद खड़ी हो जाती है. बात की जाए तो टार्जन चाचा इस बाइक का प्रयोग सुरमा बेचने के लिए आने-जाने में करते हैं. वो बताते हैं उन्होंने वर्ष 1987 में यह बाइक खरीदी थी. इसके बाद से वो लगातार समय-समय पर इसमें बदलाव करते गए और अब यह टार्जन बाइक के नाम से मशहूर है. इसकी खूबियां ऐसी हैं कि हर कोई इसका दीवाना हो जाए.
डीजल से चलती है यह बाइक
टार्जन चाचा की स्वराज बाइक डीजल से चलती है. यह एक लीटर डीजल में 80 से 90 किलोमीटर की दूरी तय करती है. टार्जन चाचा ने बताया कि उन्होंने इसे मात्र 7,600 रुपए में सेकंड हैंड खरीदी थी. उसके बाद से इन्होंने इसकी देखरेख कर इसमें आमूलचूल परिवर्तन किए. उन्होंने अपने अनुसार इस बाइक को आज तक मेंटेन कर बरकरार रखा हुआ है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bareilly news, Bike news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 21:07 IST



Source link

You Missed

Hunger monitor says parts of South Sudan face famine threat after months without aid
Top StoriesNov 5, 2025

भूख के प्रबंधक ने कहा कि दक्षिण सूडान के कुछ हिस्सों में महीनों के बिना सहायता के बाद भुखमरी का खतरा है

दक्षिणी सूडान में विश्व खाद्य कार्यक्रम की निदेशक मेरी एलेन मैकग्रोटी ने एक ईमेल बयान में कहा कि…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया के मार्ग में डाल दिया गया है

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top