Uttar Pradesh

Number of madrasas mosques on Indo Nepal border increased 4 times in 20 years intelligence agencies alert nodkp



सिद्धार्थनगर. भारत और नेपाल की सीमा (Indo-Nepal Border) से सटे सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में पिछले 2 दशकों में मदरसे 4 गुना से अधिक बढ़ गए हैं. अधिकतर मदरसे भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में खुले हैं. वर्तमान समय में सिद्धार्थनगर जिले में 597 मदरसे (Madrasas in Siddharthnagar) संचालित हैं, जिनमें 452 मदरसे पंजीकृत हैं और 145 मदरसों का कोई रिकॉर्ड ही नहीं है. ऐसे मदरसों को लेकर खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं. बिना रिकॉर्ड वाले मदरसे कैसे चल रहे हैं, इनकी फंडिंग कहां से हो रही है, इस पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है. कुछ मदरसों की फंडिंग दुबई और खाड़ी के देशों से होने की आशंका जताई जा रही है. वर्ष 1990 तक जिले में कुल 16 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित थे, वर्ष 2000 में इनकी संख्या बढ़कर 147 हो गई थी. इसमें मान्यता वाले मदरसों की संख्या 45 के करीब थी.
इसके बाद सिद्धार्थनगर में मदरसों की संख्या में लगातार वृद्धि जारी है. वर्तमान समय में अकेले 152 मदरसे डुमरियागंज तहसील में संचालित हैं. यहां के टिकरिया गांव में वर्ष 1978 में पहले मदरसे को मान्यता मिली थी. इटवा तहसील में 134 मदरसे हैं. क्षेत्र के भावपुर भदोखर में वर्ष 1963 में पहला मान्यता प्राप्त मदरसा खुला था. नौगढ़ तहसील में 119 मदरसे हैं, यहां पहला मदरसा वर्ष 1983 में शिवपति नगर में संचालित हुआ था.
शोहरतगढ़ में 102 मदरसे हैं. वही बांसी में मदरसों की संख्या सबसे कम 90 है, जिनमें से 16 मदरसों को सरकारी अनुदान मिल रहा है. इन मदरसों में तहनिया (प्राथमिक), फौकनिया (पूर्व प्रथमिक), मौलवी (हाईस्कूल), मुंशी (अरबी-फारसी में हाईस्कूल), आलिया (इंटरमीडिएट), कामिल (स्नातक) और फाजिल (परास्नातक) की पढ़ाई होती है.
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय कुमार ने बताया कि, मदरसा कोई भी खोल सकता है. इस पर कोई रोक नहीं है. उन्हीं मदरसों को शासन स्तर से सहायता दी जाती है जो मान्यता प्राप्त होते हैं. एस‌एसबी 43वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया की जिन मदरसों का कोई रिकॉर्ड नहीं है, उन पर नजर है. समय-समय पर जांच के बाद शासन को रिपोर्ट प्रेषित की जाती है. बिना मान्यता वाली मदरसों की फंडिंग और उनकी गतिविधियों पर एसएसबी की नजर है.
वर्ष 1961 में मिली थी जिले के पहले मदरसे को मान्यताजिले में सबसे पहला मदरसा 4 अप्रैल 1961 को शोहरतगढ़ तहसील के सिसहनियां अलीदापुर गांव में खुला था. दूसरा मदरसा 7 जुलाई 1961 को बांसी तहसील की बरांव शरीफ गांव में खुला था. 13 अगस्त वर्ष 1963 को इटवा के भावपुर भदोखर में तीसरे मदरसे को मान्यता मिली थी.
तहसील                  मदरसों की संख्या
नौगढ़                       119
बांसी                        90
शोहरतगढ़                 102
इटवा                        134
डुमरियागंज               152
जिले में लगातार बढ़ रहे मदरसों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं. हालांकि जिन मदरसों का कोई रिकॉर्ड नहीं है, उन पर स्थानीय प्रशासन की भी नजर रहती है. सिद्धार्थनगर जिले की कुछ संवेदनशील स्थानों पर बने मदरसे सुरक्षा एजेंसी के माथे की लकीरों को जरूर उभार दिए हैं. ऐसे में जिन मदरसों का रिकॉर्ड नहीं है, उन सभी मदरसों के रिकॉर्ड खंगाले ले जा रहे हैं और उनके फंडिंग की भी जांच की जा रही है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

EAM Jaishankar to visit Canada as New Delhi and Ottawa seek to rebuild ties
Top StoriesNov 5, 2025

विदेश मंत्री जयशंकर कनाडा की यात्रा पर जाएंगे, नई दिल्ली और ओटावा संबंधों को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं

दोनों नेताओं ने अपनी सरकारों को “स्थिरता को बहाल करने के लिए संतुलित उपाय करने” और “साझा हितों…

अड़हुल के पौधे में नहीं आ रहे फूल? अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय, फूलों से लद जाएगा पौधा; आज ही करें ट्राई - Uttar Pradesh News
Uttar PradeshNov 5, 2025

अड़हुल के पौधे में नहीं आ रहे फूल? अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय, फूलों से लद जाएगा पौधा; आज ही करें ट्राई – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 05, 2025, 19:31 ISTFlowering in hibiscus: अड़हुल ( hibiscus) का पौधा अपनी सुंदरता और धार्मिक महत्व…

Survey Vessel Ikshak to join Indian Navy, will safeguard vast maritime frontiers
Top StoriesNov 5, 2025

सर्वेक्षण जहाज इक्षाक भारतीय नौसेना में शामिल होगा, विशाल समुद्री सीमाओं की रक्षा करेगा

भारतीय नौसेना की हाइड्रोग्राफिक फ्लीट को अनूठी क्षमता और विविधता प्रदान करने के लिए इक्षाक नामक जहाज का…

Scroll to Top