T20 World Cup 2022 IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) अपना चौथा मैच 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में मैदान पर खेलेगी. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम ये मैच हर हाल में जीतना चाहेगी. इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया ने अभी तक खेले 3 मैचों में जादुई गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को जगह नहीं दी थी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले युजवेंद्र चहल प्लेइंग 11 में शामिल होने के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें मौका मिल सकता है.
आर अश्विन ने नही किया कमाल
अभी तक शुरुआती तीनों मैचों में कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर स्पिनर रविचंद्नन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को प्लेइंग 11 में जगह दी थी, लेकिन अश्विन इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे. अश्विन साउथ अफ्रीका मैच में टीम इंडिया के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 1 विकेट हासिल किए 43 रन खर्च किए, वहीं बल्लेबाजी में भी 7 रन का ही योगदान दे सके. ऐसे में युजवेंद्र चहल आने वाले मैच में उनकी जगह खेलते दिखाई दे सकते हैं.
टीम इंडिया में अभी तक के आंकड़े
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 69 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.12 की इकॉनमी से 85 विकेट हासिल किए हैं. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज भी हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
ED attaches Rs 4,190 crore in crypto cases; declares one accused fugitive economic offender
NEW DELHI: The Enforcement Directorate (ED) has attached assets worth Rs 4,189.89 crore in crypto-linked money laundering cases…

