Uttar Pradesh

दुर्गा मंदिर से एक करोड़ का हीरा जड़ा हार हुआ चोरी, सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस



हाइलाइट्सकौशांबी के आश्रम से करोड़ों का हार चोरीपुजारी ने दर्ज कराई FIRकौशांबी/प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मां दुर्गा के दरबार से करोड़ों का हार चोरी करने का मामला सामने आया है. जिले के निरकुंडी आश्रम में मां दुर्गा के गले से एक करोड़ पांच हजार की कीमत का हीरा जड़ा हार चोरी होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. सूचना के बाद दो थानों की पुलिस आपस में सीमा विवाद में उलझी रही. मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद अब प्रयागराज की धूमनगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आश्रम के अध्यक्ष रामकुमार का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने फिलहाल कुछ भी कहने से मना करते हुए जल्द मामले के खुलासे की बात कही है. घटना कौशांबी-प्रयागराज के सीमा पर बसे भोपतपुर गांव की है.
आश्रम के अध्यक्ष रामकुमार दास ने बताया कि निरकुंडी आश्रम का निर्माण गुरुजी अभय राज दास के सहयोग से कराया गया था. वह मुंबई के रहने वाले हैं. एक समय मेरी बेटी बहुत बीमार थी. तभी गुरु जी मेरे घर आए हुए थे. मेरी बेटी के मौत के बाद उन्ही ने ममता देवी चैरिटेबुल ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन करवाकर इस आश्रम का निर्माण कराया था. आश्रम में 13 से ज्यादा कमरे बने हुए हैं. आश्रम के अंदर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है. उन्होंने बताया कि हीरे से जड़ा चोरी हुआ हार भी उनके गुरुजी अभयराज दास ने मुझे दिया था.
मामला मीडिया में आने के बाद दर्ज हुआ केसचोरों ने मां दुर्गा के गले से एक करोड़ पांच लाख की कीमत का हीरे से जड़ा हार और 8 हजार रुपये कैश चोरी कर लिया है. आश्रम के अध्यक्ष रामकुमार दास ने इस घटना की लिखित शिकायत पिपरी थाने में की थी, लेकिन पिपरी पुलिस ने उनसे कहा कि यह घटनास्थल प्रयागराज के धूमनगंज कोतवाली क्षेत्र के सीमा में है. इस लिए आप धूमनगंज कोतवाली में जाकर तहरीर दीजिए. फिर उन्होंने धूमनगंज कोतवाली में भी जाकर तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की. जिसके बाद उन्होंने एसडीएम चायल और मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग तो मामला मीडिया में आने के बाद अब धूमनगंज पुलिस मौके पर आई और बयान दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
इसलिए सीमा विवाद में उलझी दो थानों की पुलिसआपको बता दें की घटना कौशांबी-प्रयागराज के सीमा से सटे भोपतपुर गांव की है. जिसका राजस्व ग्राम कौशांबी लगता है, जबकि थाना धूमनगंज है. इस लिए सीमा विवाद में दोनों जिले की पुलिस उलझी रही. जब इस मामले में न्यूज़-18 ने प्रमुखता से खबर दिखाई तो अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और अब धूमनगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आश्रम के अध्यक्ष का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं घटना के बावत कौशांबी और प्रयागराज पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान भी सामने नहीं आया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad news, Jewelry Theft, Kaushambi news, Prayagraj News, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 07:55 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 14, 2025

रातभर भिगोकर तैयार यह पानी…. देगा सर्दी-खांसी में तुरंत राहत, मसूड़े और त्वचा तक के लिए लाभकारी – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 14, 2025, 16:38 ISTरातभर भिगोए हुए लौंग का पानी आयुर्वेद और घरेलू उपचार में सर्दी, खांसी…

Scroll to Top