Uttar Pradesh

सराहनीय पहल: घरों से पुराने गणेश-लक्ष्मी को इकट्ठा कर विधिवत विसर्जन करेगा ब्राह्मण परिषद



हरिकांत शर्मा/आगरा. आगरा में ब्राह्मण परिषद पिछले 4 सालों से एक सराहनीय मुहिम चला रहा है. जिसके तहत दिवाली के बाद लोगों के घरों से गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां और पूजा सामग्री को शहर भर के 101 जगहों से इकट्ठा करता है. जिसके बाद ताजनगरी के हाथी घाट पर पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ उनका विसर्जन किया जाएगा.
ब्राह्मण परिषद के सदस्य सुनील दुबे बताते हैं कि वे हर साल दिवाली के बाद से घरों में जितनी भी पुरानी मूर्तियां व पूजा सामग्री निकलती है.उसे एकत्रित करवाने के लिए कार्यक्रम करते हैं. शहर भर में इस बार 101 जगह चिन्हित की गई हैं. जहां पर लोग अपने घरों की पूजा सामग्री को इकट्ठा कर सकते हैं.परिषद की तरफ से लोडिंग वाहन के जरिए उन सभी की सामग्री को आगरा के हाथी घाट पर इकट्ठा करेंगे. मूर्तियों से प्लास्टिक को अलग किया जाएगा. यह कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू होकर रविवार को समाप्त होगा और रविवार की शाम को पूरे विधि विधान के साथ इन मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा.
सड़क किनारे पड़ी मूर्तियों को देख आहत होता है मनब्राह्मण परिषद के सदस्य बताते हैं कि दिवाली के बाद से जब लोग अपने घरों की पूजा सामग्री और मूर्तियों को सड़क किनारे,पेड़ के नीचे और नदी मेंबेकद्री के साथ फेंकते थे तो उनकी आस्था पर चोट लगी.इसी वजह से उन्होंने इस पहल को शुरू किया.वो हर साल शहर के कोने-कोने से मूर्तियों को एकत्रित करते हैं.एक विशेष दिन मंत्र उच्चारण और शहर के गणमान्य क्यों के द्वारा विधि विधान के साथ इन मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है.
अगर आपके पास भी है पुरानी मूर्तियां तो इस नंबर पर करें फोनब्राह्मण परिषद ने शहर के 101 स्थानों को चुना है.जहां से मूर्तियां एकत्रित की जा रही हैं.इसके लिए आप राजेश्वर मंदिर, मधुसूदन देवी का मंदिर ,जयपुर हाउस ,एमजी रोड,नालबंद चौराहा,अंबेडकर पुल,एमजी रोड ,कैलाश मंदिर,रावली महादेव मंदिर,मनकामेश्वर मंदिर आदि जगहों पर आप मूर्ति रख सकते हैं.साथ ही आप इस99177 66644 मोबाइल नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं .ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Agra news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 15:28 IST



Source link

You Missed

Centre designates CISF as new safety regulator for major, minor seaports across the country
Top StoriesNov 21, 2025

देश भर के बड़े-छोटे समुद्री बंदरगाहों के लिए केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ को नए सुरक्षा नियंत्रक के रूप में नामित किया है

भारत में निवेश प्रोत्साहन और सुविधा एजेंसी के रूप में 2009 में स्थापित, व्यापार और उद्योग मंत्रालय के…

Scroll to Top