Eating Newspaper Wrapped Foods: आपने अक्सर बाजारों में देखा होगा कि खाने के कई सामान दुकानदार अखबार यानी न्यूजपेपर में ही लपेटकर दे देता है. ठेले पर मिलने वाली भेलपूरी तो हमेशा ही न्यूजपेपर के लिफाफे में ही मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं ये न्यूजपेपर में लिपटी हुई कोई भी खाने की चीज आपकी सेहत को कितना नुकसान पहुंचा सकती है? जी हां, न्यूजपेपर में लपेटकर कुछ भी खाने से पहले सावधान हो जाएं.
हम ऐसा इसलिए बता रहे हैं क्योंकि न्यूजपेपर में लिखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्याही में खतरनाक केमिकल युक्त होती है. जो खाने में मिक्स होकर आपकी सेहत पर बुरा असर डालती है. जिसकी वजह से आप कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं कि न्यूजपेपर में खाना सेहत के लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है.
केमिकल ऐसे करता है नुकसान 1. आपको बता दें न्यूजपेपर में जिस स्याही से प्रिंटिंग होती है उसमें खतरनाक केमिकल्स मौजूद होते हैं. जब ये खतरनाक केमिकल्स खाने के जरिए हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं तब शरीर को बहुत से नुकसान होते हैं. इसपर हाल ही में खाद्य सुरक्षा नियामक (FSSAI) ने लोगों को न्यूजपेपर में लपेटकर खाने की आदत पर सावधान होने की बात कही. इससे आपको लंग कैंसर का खतरा हो सकता है. न्यूजपेपर की स्याही फेफड़ों पर बुरा असर डालती है.
2. घरों में अक्सर गर्म पूरी बनाकर पेपर में लपेटकर रखते हैं. ऐसा इसलिए जिससे कि पूरी से निकलने वाला तेल पेपर में सोख ले. गर्म खाने को न्यूजपेपर में रखकर खाने से लोगों को लीवर कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही, मूत्राशय में भी कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है.
3. अक्सर लोग टिफिन में न्यूजपेपर में खाना रखकर ले जाते हैं. आपको इस आदत को फौरन बंद करना होगा. इससे पेट में गैस होने या फिर घाव होने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही, कई बार लोगों में हार्मोनेल डिसबैलेंस होने का खतरा भी बढ़ जाता है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
PM Modi attacks ‘Maha Jungle Raj’ in Bengal, pitches for BJP ahead of 2026 polls
KOLKATA: Prime Minister Narendra Modi on Saturday criticised what he called the ‘Maha Jungle Raj’ under Trinamool Congress…

