PAK vs NED T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में नीदरलैंड्स पर छह विकेट से जीत दर्ज कर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल की अपनी उम्मीद जिंदा रखीं हैं. गेंदबाजों के लिए मददगार ऑप्टस स्टेडियम की पिच पर नीदरलैंड्स की टीम पाकिस्तान की कसी गेंदबाजी के सामने 9 विकेट पर 91 रन ही बना सकी. जिसे पाकिस्तान ने आसानी से हासिल कर लिया. ये टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की पहली जीत है.
मोहम्मद रिजवान की शानदार पारी
पाकिस्तान के लिये यह लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था लेकिन उन्हें इस तक पहुंचने के लिये 13.5 ओवर लग गए, जबकि उनके पास आईसीसी टी20 रैंकिंग का नंबर एक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मौजूद था जिन्होंने 125.64 के स्ट्राइक रेट से 39 गेंद में 49 रन बनाये. कप्तान बाबर आजम (04) का रन आउट होना दुर्भाग्यशाली रहा, वहीं फखर जमां (16 गेंद में 20 रन) ने तीन चौके लगाये लेकिन ब्रैंडन ग्लोवर की गेंद पर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को कैच दे बैठे. रिजवान ने फिर टीम को जीत तक पहुंचाया.
PAK गेंदबाजों ने मचाया कहर
बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को तीन रन से हरा दिया है जिससे पाकिस्तान के टूर्नामेंट में बने रहने की संभावना बढ़ गयी है. वहीं, इस जीत का पूरा श्रेय पाकिस्तानी गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने दिन में कोई गलती नहीं की. शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने पावरप्ले में रन गति पर लगाम कसी. नीदरलैंड्स की टीम 20 ओवर में केवल पांच चौके ही लगा सकी. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शुरुआती 9 ओवर में ही नीदरलैंड के 26 रन पर तीन विकेट झटक लिए थे.
उछाल भरी पिच का उठाया फायदा
बायें हाथ के तेज गेंदबाज अफरीदी (19 रन देकर एक विकेट) ने अपनी रफ्तार और उछाल से नीदरलैंड्स के सलामी बल्लेबाजों को परेशान किया जबकि शादाब खान (22 रन देकर तीन विकेट) ने अपनी लेग स्पिन से उनके लिए मुश्किलें खड़ी कीं. वहीं, छठे ओवर में बास डि लीड को रिटायर हर्ट होना पड़ा क्योंकि उनकी दाईं आंख के बिलकुल नीचे उनके चेहरे पर कट लग गया जब रऊफ (10 रन देकर एक विकेट) की उछाल लेती गेंद उनकी ग्रिल से लग गयी थी. वह इस मैच में वापसी बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…