Uttar Pradesh

UP News: फतेहपुर छिपकली गिरा दूध पीने से एक ही परिवार के 10 लोग हुए बीमार



हाइलाइट्सफतेहपुर में दूध में गिरी छिलकलीदूध पीने से एक ही परिवार के 10 लोगों की तबीयत बिगड़ीडॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजाफतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में छिपकली गिरा दूध पीने से एक ही परिवार के कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई. जहरीला दूध पीने से 6 बच्चे सहित 10 लोगों की तबीयत बेहद खराब हो गई. हालत बिगड़ने पर सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत में सुधार है. हालत में सुधार होता देख डॉक्टरों ने दवा देकर सभी को घर भेज दिया.
पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव का है. परिवार के सदस्य शंकर प्रसाद ने बताया कि शनिवार की रात सभी ने साथ बैठकर खाना खाया. जिसके बाद बच्चों के लिए दूध गर्म किया गया. दूध गर्म करने से पहले ही बाल्टी में छिपकली गिर गई थी. हालांकि परिवार वालों को इसका पता नहीं चला और उन्होंने दूध गर्म कर दिया. दूध पीने के बाद परिवार के कई सदस्यों की तबीयत बिगड़. कई लोगों को उल्टी आने लगी.
डॉक्टरों ने उपचार के बाद घर भेजापरिवार वालों ने बताया कि परिवार के 10 सदस्यों को जहरीला दूध और जहरीले दूध से बनी चाय दी गई थी. जिसमें सभी की तबीयत खराब हो गई. छवि, सुधांशु, गुड़िया, आर्यन, कान्हा, आर्य को उल्टी होने लगी. जबकि पिंकी, सुनील, दीपा, दिनेश, रूबी, बीरेंद्र, नीलम व राजेंद्र ने दूषित दूध की चाय पी थी. इन सभी की भी हालत को बिगड़ता देख 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद जब बच्चों की हालत में सुधार आया तो डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया.
डॉक्टर ने कहा अब सभी स्वस्थजिला अस्पताल इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर राजेश साहू ने बताया कि जहरीला दूध पीने की वजह से एक ही परिवार के 10 लोगों की तबीयत खराब हो गई थी. जिन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया. उन्होंने बताया कि 6 लोगों की हालत थोड़ा ज्यादा बिगड़ी थी, उन्हें उल्टी हो रही थी. डॉक्टर ने बताया कि सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर समय पर इलाज दे दिया गया, जिससे सभी स्वस्थ हैं. डॉक्टर ने कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Fatehpur News, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 08:38 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 14, 2025

रातभर भिगोकर तैयार यह पानी…. देगा सर्दी-खांसी में तुरंत राहत, मसूड़े और त्वचा तक के लिए लाभकारी – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 14, 2025, 16:38 ISTरातभर भिगोए हुए लौंग का पानी आयुर्वेद और घरेलू उपचार में सर्दी, खांसी…

Scroll to Top