India vs South Africa ICC T20 World Cup 2022: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज (30 अक्टूबर को) पर्थ के मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में पहले ही दो मैच जीत चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. भारत (India) के पास कई ऐसे स्टार प्लेयर्स हैं, जो उन्हें जीत दिला सकते हैं. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में.
शानदार फॉर्म में है ये गेंदबाज
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह की कमी बिल्कुल महसूस नहीं होने दी है. पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ इस बॉलर ने पहली ही गेंद पर बाबर आजम को आउट कर दिया था. चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे. वहीं, नीदरलैंड्स के खिलाफ भी अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए और काफी किफायती साबित हुए.
अर्शदीप सिंह ने अपने छोटे से करियर में सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 15 टी20 मैचों में 25 विकेट हासिल किए हैं.
विस्फोटक बैटिंग में माहिर
विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए हैं. पिछले एक दशक में वह भारत के लिए नंबर तीन पर सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने भारत के लिए 111 टी20 मैचों में 3856 रन बनाए हैं.
एशिया कप के बाद से ही विराट कोहली बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 82 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ भी 62 रन बनाए. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका बल्ला रन उगलने के लिए बेताब है.
इस खिलाड़ी को कहा जाता है भारत का एबी डिविलियर्स
साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्हें भारत का एबी डिविलियर्स कहा जाता है. वह मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने तूफानी 51 रन बनाए थे. कप्तान रोहित शर्मा उनके ऊपर बहुत ही ज्यादा भरोसा करते हैं. उन्होंने भारत के लिए 36 टी20 मैचों में 1111 रन बनाए हैं, जिसमें एक तूफानी शतक शामिल है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Centre clarifies SC order ensuring over 90 percent protection for Aravalli hills; rejects mining misconceptions
The committee, chaired by the Environment Ministry Secretary and composed of representatives from Rajasthan, Haryana, Gujarat, and Delhi,…

