बांदा. यूपी के बांदा से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दो युवकों ने कार चालक की हत्या कर दिया और आरोपी युवकों ने कार चालक की हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंक कर कार लेकर मौके से फरार हो गए. जैसे ही पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली तो मौके पर पहुँची पुलिस ने तलाश करके एक मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक कानपुर के नौबस्ता का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला बांदा जनपद के चिल्ला थाना क्षेत्र के दतरौली का है. जहां पर एक युवक का शव झाड़ियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. कानपुर आउटर के चौबेपुर के रहने वाले दो युवकों ने कानपुर नगर से ओमनी कार को बुक करके अपने ननिहाल लेकर आए थे. ननिहाल के हाथा में ले जाकर कार चालक की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी युवकों ने शव को झाड़ी में फेंक कर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दिया. पुलिस ने एक आरोपी मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी युवक के पास से ओमनी गाड़ी भी बरामद हुई है.
जानकारी के मुताबिक, कार चालक आशुतोश पांडे पुत्र रविन्द्र पांडे की जनपद कानपुर नगर थाना नौबस्ता में गुमशुदगी दर्ज की गई है संबंधित थाने की पुलिस को सूचना की जानकारी दी गयी है. पुलिस ने कार चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच मे जुट गई है.
लक्ष्मी निवास मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक बांदा ने बताया हत्या कि पुलिस ने शव बरामद कर अभियुक्तों के कपड़े कार और एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Banda crime news, UP policeFIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 08:15 IST
Source link

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…