हाइलाइट्सबुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली इलाके में हुआ हादसाबुलंदशहर हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौतहादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौक से हो गया फरारबुलंदशहर. उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब सूबे के बुलंदशहर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे (Painful road accident) में एक मासूम समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दिल को दहला देने वाले इस हादसे में मारे गए लोगों में मां, बेटा और बेटी (Mother, son and daughter) शामिल हैं. हादसा ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की भिड़ंत के कारण हुआ. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस के अनुसार हादसा बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली इलाके में हुआ. वहां चंदपुरा मौहली मोड़ पर एक ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इनमें एक महिला और उसका बेटा व बेटी शामिल हैं. हादसे की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हालात को संभाला. पुलिस ने शवों को वहां से हटवाकर अपने कब्जे में ले लिया. बाद में उनको पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरारहादसा होते ही ट्रैक्टर चालक वहां मौके से भाग छूटा. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है. दूसरी तरफ हादसे के शिकार हुए मृतकों के परिजनों को जैसे ही इसका पता चला तो उनके परिवार में हाहाकार मच गया. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की सूचना से इलाके में मातम पसर गया.
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों लगातार बढ़ते जा रहे हैंउल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन होने वाले इन हादसों में दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं कई घायल होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं. उत्तर प्रदेश में रफ्तार का यह कहर लगातार जानलेवा होता जा रहा है. बावजूद इसके न तो पुलिस प्रशासन इन पर रोक लगा पा रहा और न ही वाहन चालक अपनी स्पीड पर ब्रेक लगा रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Big accident, Bulandshahr news, Crime News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 09:07 IST
Source link

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…