मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में धर्म परिवर्तन के आरोप में 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तीन महिलाओं समेत चार लोंगो को गिरफ्तार किया गया है. मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि धर्म परिवर्तन को लेकर पुलिस को शिकायत मिली थी, जिसकी जांच का जिम्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी, ब्रह्मपुरी को दिया गया था. सजवाण ने बताया कि उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना ब्रह्मपुरी में तीन महिलाओं समेत 9 लोगों को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
एसएसपी ने बताया कि इस मामले में तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी के मुताबिक ‘उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनयम, 2021’ के तहत वांछित प्रेमा, तितली उर्फ सुनिता और रीना समेत कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. शिकायत मंगतपुरम बस्ती के कुछ व्यक्तियों ने दर्ज कराई थी.
कोरोना महामारी के दौरान की थी मदद
पुलिस ने बताया कि शिकायकर्ताओं के अनुसार कुछ लोगों ने क्षेत्र में रहने वाले गरीबों को कोरोना वायरस महामारी के दौरान कुछ वित्तीय सहायता दी थी और बाद में आरोपियों ने इन लोगों पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला. शिकायतकर्ताओं के अनुसार, ‘आरोपी मंगतपुरम कॉलोनी के लोगों के घरों से हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर भी बाहर फेंक रहे हैं. विरोध करने पर अथवा घटना की शिकायत किसी अधिकारी से करने पर आरोपी चाकू-डंडे लेकर घर आकर जान से मारने की धमकी देते हैं.’
ये भी पढ़ें: सास-ससुर ही करा रहे बेटे-बहू का धर्म परिवर्तन, पीड़ित दंपति ने ली पुलिस की शरण, पढ़ें पूरा मामला
हालांकि शिकायत में इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि कुल कितने लोंगो का धर्म परिवर्तन कराया गया है. लेकिन, भाजपा के स्थानीय नेता दीपक शर्मा का कहना है कि मंगतपुरम बस्ती में रहने वाले 100 से ज्यादा लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘यह काम पिछले तीन साल से चल रहा है. महामारी के समय में बस्ती के लोगों को राशन और पैसा देकर धर्म परिवर्तन के लिए तैयार किया गया था. अब बाकी लोगों पर भी दबाव बनाया जा रहा है और धमकी दी जा रही है.’ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Meerut Crime News, Religion conversion, UP newsFIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 22:14 IST
Source link
Uttarakhand CM Dhami returns to ancestral village after 45 years, vows to prioritise development
DEHRADUN: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami returned to his ancestral village, Dandi-Barmo in Pithoragarh, after nearly 45…

