सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. पूर्वांचल के साथ-साथ देशभर में छठ महाव्रत का पर्व शुरू हो गया है. नहाए-खाए के साथ महा अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उपवास करने वाली महिलाएं पहले डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देती हैं. उसके बाद अगले दिन उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ इस महाव्रत का समापन करती हैं. अयोध्या में छठ महोत्सव को लेकर सभी प्रमुख घाटों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार रामनगरी में उपवास रखने वाली महिलाओं और उनके साथ आने-जाने वाले लोगों को घाटों पर किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए निगम की ओर से तैयारियां की गई है. सफाई के साथ-साथ लाइटों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है.
साफ-सफाई के लिए लगे हैं 100 मजदूरनगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय बताते हैं कि, घाटों की साफ-सफाई के लिए सफाईकर्मियों को लगाया गया है. इसके अलावा नगर निगम की सफाई गैंग को भी जिम्मा सौंपा गया है. जिसमें 100 कर्मचारी और जोनल अधिकारी घाटों पर तैनात हैं.आज से ही सरयू के किनारे घाटों की सफाई शुरू की जाएगी. छठ पूजा में शामिल होने वाली व्रती महिलाओं को असुविधा ना हो पूरी तत्परता के साथ नगर निगम के द्वारा साफ-सफाई पीने का स्वच्छ जल और प्रकाश व्यवस्था की जा रही है.
बताते चलें कि छठ महापर्व बहुत ही कठिन व्रत होता है. इसमें व्रती महिलाएं पहले दिन नहाए-खाए के साथ 4 दिन के इस महा अनुष्ठान को प्रारंभ करती हैं. ऐसे में व्रती महिलाएं 4 दिन के महानुष्ठान में पहले दिन नहाए खाए, दूसरे दिन खरना, जिसमें महिलाएं जिस में महिलाएं दिनभर निर्जल रहेंगी और शाम के समय छठ माता की पूजा कर खीर और रोटी का भोग लगाती हैं. तीसरे दिन डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया जाता है और चौथे दिन उगते सूरज को अर्घ्य देकर इस महाव्रत का समापन होता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ayodhya News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 19:56 IST
Source link
Uttarakhand CM Dhami returns to ancestral village after 45 years, vows to prioritise development
DEHRADUN: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami returned to his ancestral village, Dandi-Barmo in Pithoragarh, after nearly 45…

