Sports

New Zealand vs Sri Lanka ICC T20 World Cup 2022 nz win match by 65 run against sl Glenn Phillips hit century | NZ vs SL: इस प्लेयर के आतिशी शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराया, सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाए कदम



New Zealand vs Sri Lanka ICC T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. न्यूजीलैंड टीम ने श्रीलंका को 65 रनों से हरा दिया है. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने शानदार शतक लगाया और अपनी टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड की ये दूसरी जीत है और उसके तीन मैचों में 5 अंक हो गए हैं. 
ग्लेन फिलिप्स ने लगाया शतक 
ग्लेन फिलिप्स (104 रन) के विशेष शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने खराब शुरुआत से उबरने के बाद ट्रेंट बोल्ट (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से शनिवार को यहां टी20 विश्व कप मैच में श्रीलंका पर 65 रन की महत्वपूर्ण जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने पावरप्ले के अंदर 15 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद फिलिप्स (64 गेंद, 10 चौके, चार छक्के) ने डेरिल मिशेल (24 गेंद में 22 रन) के साथ 84 रन की भागीदारी निभाकर पारी संभाली. इससे टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया. 
दो बार मिला जीवनदान 
ग्लेन फिलिप्स का भाग्य ने पूरा साथ दिया, उन्हें दो बार जीवनदान मिला. इस 25 साल के खिलाड़ी ने 12 रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाकर बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाए और अपना दूसरा टी20 शतक जड़ा. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने भी न्यूजीलैंड की तरह शुरुआती विकेट गंवा दिए पर वह इन झटकों से उबर नहीं सका और उसकी पूरी टीम 19.2 ओवर में 102 रन पर सिमट गई. 
ट्रेंट बोल्ट ने किया खतरनाक गेंदबाजी 
न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट ने नई गेंद से श्रीलंका को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया. उन्होंने चार ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटके. यह न्यूजीलैंड की तीन मैचों में दूसरी जीत है जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ उनका पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. अब एशिया कप चैम्पियन श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल का सफर काफी मुश्किल हो गया है जिसने तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. 
24 रन पर श्रीलंका ने गंवाए 5 विकेट 
सातवें ओवर में श्रीलंका ने 24 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, जिससे उसके हाथों से मैच तभी खिसक गया था. तेज गेंदबाज बोल्ट और टिम साउदी की अनुभवी जोड़ी ने श्रीलंकाई शीर्ष क्रम को झकझोर दिया. बोल्ट ने अपने शुरूआती स्पैल में तीन विकेट झटक लिए स्पिनर मिशेल सैंटनर (21 रन देकर दो विकेट) और ईश सोढ़ी (21 रन देकर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए. 
बल्लेबाज हुए बुरी तरह फ्लॉप 
भानुका राजपक्षे की 22 गेंद में 34 रन की पारी को छोड़कर श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज न्यूजीजैंड के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के आगे नहीं टिक सका. टीम को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालने वाले कप्तान दासुन शनाका (32 गेंद में 35 रन) शनिवार को ऐसा नहीं कर सके. 
आखिरी ओवर्स में बनाए खूब रन 
श्रीलंकाई गेंदबाज महेश तीक्ष्णा ने नई गेंद से प्रभावित किया, उन्होंने ‘डेथ ओवरों’ में ज्यादा ही शार्ट लेंथ में गेंदबाजी की और फिलिप्स ने इसका पूरा फायदा उठाया. न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने 18वें ओवर में लगातार दो छक्के जड़े, जिससे 16 रन जुड़े. अंतिम दो ओवरों में न्यूजीलैंड ने 67 रन जोड़े. श्रीलंकाई खिलाड़ी कैच लपकने और क्षेत्ररक्षण में कमजोर दिखे. 
श्रीलंकाई टीम के लिए एकमात्र सकारात्मक चीज पहले छह ओवर की गेंदबाजी रही, जिसमें उन्होंने खतरनाक फिन एलेन, डेवोन कॉनवे और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का विकेट लिया. 
(इनपुट: भाषा)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Assam Chief Information Commissioner quits after brother arrested in Zubeen Garg death case
Top StoriesNov 6, 2025

असम के मुख्य सूचना आयुक्त ने भाई के गिरफ्तार होने के बाद ज़ुबीन गार्ग मौत मामले में इस्तीफा दे दिया

गुवाहाटी: असम के मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) भास्करज्योति महंता ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।…

चैंपियंस लीग: इंटर मिलान का विजय अभियान जारी, बार्सिलोना ने ड्रॉ खेला
Uttar PradeshNov 6, 2025

यूनिवर्सिटी यूपी की, छापेमारी दिल्ली-हरियाणा तक! फेक मार्कशीट का ऐसा जाल, सुबह-सुबह दे दनादन पहुंचे ईडी वाले

हापुड़: मोनार्ड यूनिवर्सिटी फर्जी मार्कशीट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की. सुबह-सुबह टीम ने 3…

12-year-old dies by suicide at Arunachal Sainik School, family alleges torture by seniors; eight students detained

Scroll to Top