Health

low blood pressure can cause death normalise with these home remedies nsmp | Low BP: लो ब्लड प्रेशर में होता है जान जाने का खतरा, इन घरेलु उपाय से करिए सामान्य



Low BP Home Remedies: बॉडी का ब्लड प्रेशर लो होने से शरीर में हार्ट, किडनी, फेफड़े आदि पर गहरा असर पड़ता है. इसके चलते कई बीमारियां भी हो सकती हैं. इतना ही नहीं कई बार बीपी लो होने की वजह से हार्ट अटैक की समस्या तक हो जाती है. ब्लड प्रेशर लो होने के कई लक्षण होते हैं, लेकिन इनमें से कुछ प्रमुख लक्षण हैं जैसे बार-बार चक्कर आना, आंखों से धुंधला दिखाई देना आदि. अगर आपको भी ऐसे कुछ लक्षण नजर आते हैं तो अपना ब्लड प्रेशर जरूर चेक कराएं. लो ब्लड प्रेशर होने पर अधिकतर थकान, घबराहट, बेहोशी जैसी दिक्कतें होने लगती हैं. तो चलिए आज आपको इस लेख में बताते हैं कि घरेलु तरीके से आप कैसे लो ब्लड प्रेशर को ठीक कर सकते हैं. 
लो ब्लड प्रेशर में करें ये उपाय
1. किसी का भी बीपी अचानक से लो यानी सामान्य से भी कम हो सकता है. बीपी को सामान्य करने के लिए आप नमक का सेवन कर सकते हैं. अगर आपको लो बीपी की समस्या है तो एक ग्लास पानी में नमक और एक चुटकी चीनी मिलाकर पी जाएं. इससे आपको तुरंत आराम मिलेगा. 
2. अगर अचानक से आपका बीपी लो हो जाता है तो आप तुरंत ही किसी मीठी चीज का सेवन कर सकते हैं. लेकिन अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो मीठा खाने के लिए अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
3. ब्लड प्रेशर लो होने का कारण लंबे समय तक भूखे रहना भी है. अगर आप 5-6 घंटे से अधिक भूखे रहते हैं तो लो बीपी की समस्या का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में आपको भोजन करने में ज्यादा गैप नहीं करना चाहिए. अपना एनर्जी लेवेल मेंटेन रखें. इससे आपका बीपी नॉर्मल रहेगा. 
4. कई बार शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण भी ब्लड प्रेशर लो हो जाता है. ऐसे में बीपी को नॉर्मल करने के लिए आप इलेक्ट्रॉल पी सकते हैं. इससे बहुत आराम मिलेगा.
5. ब्लड प्रेशर लो होने पर आप तुलसी की पत्ती का सेवन कर सकते हैं. लो बीपी के पेशेंट को 4-5 तुलसी की पत्तियों को चबाने के लिए दें. इससे आपका बीपी नॉर्मल हो जाएगा.
6. लो बीपी में आप मुनक्‍का खाएं. इससे आपको तुरंत आराम मिलेगा. मुनक्के को आप रातभर पानी में भिगोकर रखें और सुबह इसे खाली पेट खा लें. लो बीपी के पेशेंट्स को ऐसा करने से कुछ ही दिनों में लाभ नजर आएगा.  
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 17, 2025

क्या आपके भी किचन में चींटियां मचा रहीं आतंक? दोबारा नहीं आएंगी नजर, जानें सस्ती और टिकाऊ ट्रिक – उत्तर प्रदेश समाचार

अगर आपके भी किचन में चीटियों ने आतंक मचा रखा है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत…

Maharashtra seeks double onion export subsidy to stabilise prices after Pawar’s farmers’ rally
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र द्वारा पावार के किसान रैली के बाद प्याज की कीमतें स्थिर करने के लिए दोगुनी प्याज निर्यात सब्सिडी की मांग की गई है

महाराष्ट्र: पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के नासिक में किसानों के आंदोलन के बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र…

Scroll to Top