Uttar Pradesh

Viral Video : ये हैं यूपी पुलिस के ​सिपाही, देखिए कैसे रिश्वत भी मांगी शराब भी! SP ने लिया एक्शन



रिपोर्ट – कृष्णगोपाल द्विवेदी
बस्ती. रिश्वत में शराब मांगने की सज़ा दो सिपाहियों को यह मिली है कि एसपी ने उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया है. अब इनके खिलाफ जांच की जा रही है. यह पूरा मामला एक वीडियो के वायरल होने से सामने आया. बस्ती के गौर थाना की बभनान चौकी के दो सिपाही चन्द्रशेखर व श्रीकांत यादव वर्दी में पब्लिक प्लेस पर शराब पीते हुए एक वीडियो में नज़र आए, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह पूरा मामला छेड़खानी के एक केस में शिकायत पर जांच से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
सिपाहियों पर आरोप है कि बभनान कस्बे का युवक दीपक जब अपनेी बहन के साथ छेड़खानी की शिकायत करने पहुंचा, तो दोनों सिपाहियों ने 5000 रुपये की रिश्वत मांगी. जब रिश्वत लेने दोनों सिपाही दीपक की दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने शराब पीने की इच्छा जताई. दीपक ने शराब मंगाई और चन्द्रशेखर व श्रीकांत ने उसी की दुकान पर बैठकर शराब पी. दीपक ने तभी चुपके से शराब पीते हुए इन दोनों का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
क्या है छेड़खानी का मामला?

पीड़िता ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि आलोक सोनकर नामक एक युवक आएदिन उसके साथ छेड़खानी करता था. जब उसने और उसके परिवार ने इसका विरोध किया तो वह घर आकर सबको धमकाने लगा कि मान जाओ, वरना लड़की को ज़बरदस्ती उठा ले जाऊंगा. पीड़िता के भाई दीपक का कहना है कि जब वह इस मामले की शिकायत करने चौकी गया तो दोनों सिपाहियों ने शाम को फोन करने को कहा. शाम को फोन किया तो दोनों दुकान पर आए, जहां कार्रवाई के नाम पर शराब पिलाने और रिश्वत की बात करने लगे.
वीडियो वायरल ही नहीं हुआ बल्कि पिछले दिनों स्थानीय स्तर पर टीवी चैनलों पर भी दिखाया गया. इसके बाद हुई कार्रवाई को लेकर सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया दोनों सिपाहियों को एसपी आशीष श्रीवास्तव ने सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच सीओ कलवारी विनय सिंह को दी गई है. जांच रिपोर्ट के बाद दोनों पर विभागीय कार्रवाई हो सकेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, UP police, Viral videoFIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 09:32 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top