Uttar Pradesh

अवैध संबंध में रोड़ा बना पति तो पत्नी ने कर दी हत्या, प्रेमी संग शव को ठिकाने लगाया



सिद्धार्थनगर. प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पति की पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी. सिर्फ इतना ही नहीं पत्नी ने खुद पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई और हर स्तर पर पुलिस को गुमराह किया. पहले पत्नी ने पति के खाने में जहर देकर उसे मार डाला फिर प्रेमी के साथ उससे दूर गांव में उसकी लाश को बाइक से ले जाकर फेंक दिया. पत्नी के प्रेमी ने मरे हुए पति को तार से मारकर तसल्ली किया कि उसका पति मर चुका है.
पुलिस एवं एस‌ओजी पहले पत्नी को गिरफ्तार किया तो उसने मामले के बारे में कुछ खास जानने से इंकार कर दिया तो उसे पुलिस ने छोड़ दिया लेकिन पुलिस को उसके बयान में कुछ विरोधाभास मिला और मोबाइल की कॉल डिटेल से पता चला कि उसका एक अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध है। ‌फिर पुलिस ने उसके आशिक को दबोचा और उसने सब कुछ उगल दिया.
27 अक्टूबर को कठेला समय माता थाना क्षेत्र के सौरहवा ग्रांट के सिवान में एक व्यक्ति का शव मिला. मृतक के गले पर मिले निशान से प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ था कि मृतक की गला दबाकर हत्या की गई है. मृतक की पहचान नई उर्फ रमजान के नाम से की गई जो मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के गौरडीह गांव के टोला चौधरीडीह गांव का निवासी थ. जांच के दौरान पता चला कि नईम उर्फ रमजान की 24 अक्तूबर को उसकी पत्नी ने गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि 27 अक्तूबर को कठेला समय माता थाना क्षेत्र के सौरहवा ग्रांट के सिवान में खेत में उसका शव मिला.
नईम उर्फ रमजान हत्याकांड का कठेला पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने हत्या के मामले में पत्नी और उसके एक प्रेमी को दबोच लिया. पुलिस का बताया कि पति प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था, इसलिए प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उसे मौत के घाट उतार दिया और झूठा गुमशुदगी का केस दर्ज कराने का नाटक किया. पूछताछ करने के बाद दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि 27 अक्तूबर को कठेला समय माता थाना क्षेत्र के सौरहवा ग्रांट के सिवान में खेत में शव मिला. इसके बाद पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुट गई. जांच में पाया गया कि नईम की पत्नी का ही हत्या में हाथ है. उसकी धरपकड़ गई तो उसने पूछताछ में यह बता दिया कि उसका कठेला गर्वी गांव के टोला पंडितपुरवा निवासी तूफेल से प्रेम-प्रंसग चल रहा था. पति नईम इसमें बाधा बन रहा था इसलिए योजना के तहत 23 अक्तूबर की रात खाने में जहर मिलाकर पत्नी ने मार डाला. इसके बाद प्रेमी के सहयोग से बाइक पर शव को रखकर रात में खेत में फेंक आए थे. किसी को शक न हो इसलिए ससुराल जाने की बात कहकर गुमशुदगी का केस दर्ज करवा दिया. पुलिस ने गठित टीम ने दोनों को घर से दबोच लिया. पूछताछ करने के बाद दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Husband murder, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 08:52 IST



Source link

You Missed

Centre designates CISF as new safety regulator for major, minor seaports across the country
Top StoriesNov 21, 2025

देश भर के बड़े-छोटे समुद्री बंदरगाहों के लिए केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ को नए सुरक्षा नियंत्रक के रूप में नामित किया है

भारत में निवेश प्रोत्साहन और सुविधा एजेंसी के रूप में 2009 में स्थापित, व्यापार और उद्योग मंत्रालय के…

Scroll to Top