Sports

AFG vs IRE T20 World Cup 2022 Match abandoned due to rain equal points to both Afghanistan vs Ireland Melbourne | AFGvIRE: बारिश में धुला मेलबर्न में T20 World Cup मैच, दोनों टीम को बांटने पड़े अंक



AFG vs IRE, T20 World Cup 2022 : मेलबर्न में बारिश के कारण अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला नहीं खेला जा सका. शुक्रवार को होने वाले इस मैच में टॉस तक नहीं हो पाया. लगातार बारिश होने के चलते मैच को रद्द करना पड़ा. इसके चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला. अफगानिस्तान और आयरलैंड, दोनों ही टीमों के कप्तानों ने मुकाबला नहीं होने पर निराशा जताई.
इंग्लैंड से ऊपर पहुंचा आयरलैंड
आयरलैंड के अब तीन मैचों से 3 ही अंक हो गए हैं. एंड्रयू बालबिर्नी की कप्तानी वाली टीम सुपर-12 के ग्रुप-1 में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. टॉप पर मौजूद न्यूजीलैंड के भी 3 ही अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट आयरलैंड से बेहतर है. तीसरे नंबर पर श्रीलंका, चौथे पर इंग्लैंड, 5वें पर अफगानिस्तान और आखिरी नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. सभी के 2-2 अंक हैं. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से मैच होना है, जीतने वाली टीम अंकतालिका में भी छलांग लगाएगी. 
नबी ने जताई निराशा
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने मुकाबला नहीं होने पर निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘इतने शानदार मैदान पर नहीं खेल पाने से बहुत निराश हूं. मैंने और राशिद ने मेलबर्न में बहुत सारे बीबीएल (बिग बैश लीग) के मैच  खेले हैं. हमारी टीम के ज्यादातर खिलाड़ी यहां खेलने का इंतजार कर रहे थे लेकिन यह (मौसम) हमारे हाथ में नहीं है और हम आगामी मैचों का इंतजार कर रहे हैं.’
31 को ऑस्ट्रेलिया से ब्रिसबेन में भिड़ंत
आयरलैंड ने इससे पहले इंग्लैंड को चौंकाया था. अब अगले मैच में उसकी भिड़ंत 31 अक्टूबर को मेजबान ऑस्ट्रेलिया से ब्रिसबेन में होगी. अफगानिस्तान की टीम की ब्रिसबेन के गाबा में ही श्रीलंका से एक नवंबर को भिड़ेगी. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Over 300 flights delayed as technical glitch cripples Delhi Air Traffic Control
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली एयर ट्राफिक कंट्रोल पर तकनीकी खराबी के कारण 300 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं

देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर शुक्रवार सुबह हवाई यात्रा धीमी…

Revenue dept, police trying to shield Parth Pawar in land deal case: Sena (UBT) leader
Top StoriesNov 7, 2025

राजस्व विभाग और पुलिस पार्थ पवार को जमीनी समझौते मामले में बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं: शिवसेना (यूबीटी) नेता

पुणे: शिवसेना (यू.बी.टी.) के नेता सुषमा अंधारे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के राजस्व और पुलिस विभागों पर आरोप…

Scroll to Top