Sports

Virat Kohli surpassed Sachin Tendulkar record of most fifties in sena ind vs ned t20 world cup 2022 | विराट कोहली ने सिडनी में ताबड़तोड़ घुमाया बल्ला, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड



Virat Kohli in SENA Countries: दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट ने एक मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. यह कमाल उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान किया. भारत ने सिडनी में खेले गए उस मैच को 56 रनों से जीता और अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गया.
SENA देशों में सबसे ज्यादा अर्धशतक
स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार को नीदरलैंड्स के खिलााफ 44 गेंदों पर 62 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने इसी दौरान SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. विराट का यह इन चार देशों में कुल 49वां अर्धशतक रहा. उनके नाम अब ऑस्ट्रेलिया में 17, इंग्लैंड में 18, न्यूजीलैंड में पांच और दक्षिण अफ्रीका में 9 अर्धशतक हो गए हैं. दूसरी ओर सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में 17, इंग्लैंड में 12, न्यूजीलैंड में 10 और दक्षिण अफ्रीका में कुल 9 अर्धशतक जड़े. 
ऑस्ट्रेलिया में दोनों का ही शानदार प्रदर्शन
क्रिकेट के लिहाज से SENA देशों में अच्छा प्रदर्शन करना सभी के करियर में अहम रहता है. इन देशों की पिच तेज और उछाल वाले विकेटों के लिए जानी जाती हैं. ऐतिहासिक रूप से इन देशों में भारत का प्रदर्शन दुनिया के अन्य हिस्सों की तुलना में कमजोर रहा है लेकिन विराट और सचिन ने अपने पूरे करियर में ऑस्ट्रेलिया में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
नीदरलैंड्स के खिलाफ दिलाई जीत
33 साल के विराट कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में दमदार प्रदर्शन किया और नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 विश्व कप के मुकाबले में नाबाद 62 रनों की पारी खेली. विराट ने 44 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्के जड़े. विराट के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 53 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 51 रनों का योगदान दिया. भारत ने 2 विकेट पर 179 रन बनाए जिसके बाद नीदरलैंड्स टीम 9 विकेट पर 123 रन ही बना पाई.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 



Source link

You Missed

Supreme Court to hear pleas challenging EC’s pan-India electoral roll revision on November 11
Top StoriesNov 7, 2025

सर्वोच्च न्यायालय 11 नवंबर को विपक्षी चुनाव आयोग के देशव्यापी मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ याचिकाओं की सुनवाई करेगा

चुनाव आयोग ने अदालत को यह भी सूचित किया कि नाम हटाने के खिलाफ किसी भी मतदाता द्वारा…

Scroll to Top