Sports

Sikandar Raza says ricky ponting words encourage him after zimbabwe beat pakistan t20 world cup at Perth | T20 WC: पाकिस्तान पर जिम्बाब्वे की यादगार जीत का ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज से कनेक्शन, मैन ऑफ द मैच ने लिया नाम



Pakistan vs Zimbabwe, T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार 27 अक्टूबर को जो हुआ, उसे जिम्बाब्वे के क्रिकेटर, वहां के लोग और यहां तक कि हर क्रिकेट प्रेमी शायद ही भूल पाए. पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को जिम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में महज एक रन से हरा दिया. इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर जैसे मीम की बाढ़ आ गई. जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने भी पाकिस्तान को ट्रोल किया. इस बीच इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए सिकंदर रजा ने ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज और पूर्व कप्तान का नाम लिया. 
रजा ने झटके तीन विकेट
जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने पर्थ में खेले गए मुकाबले में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. सिकंदर ने जिम्बाब्वे को टी20 विश्व कप में एक रन से मिली उलटफेर भरी जीत में अहम भूमिका निभाई और इसमें आस्ट्रेलियाई महान क्रिकेटर रिकी पॉन्टिंग के प्रेरणादायी शब्दों का भी काफी हाथ रहा. रजा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके. इससे उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड भी मिला.
पॉन्टिंग ने भेजी थी वीडियो क्लिप
रजा ने मैच के बाद कहा, ‘आज सुबह रिकी सर ने मुझे एक छोटी सी ‘क्लिप’ भेजी थी. मैं उत्साहित था, मैं नर्वस भी था, मैं आज के लिए काफी रोमांचित भी था. प्रेरणा तो थी लेकिन मुझे थोड़ा अच्छा करने की जरूरत थी. मुझे लगता है कि उस क्लिप ने बेहतरीन काम किया. इसलिए रिकी को भी धन्यवाद.’ रजा ने हालांकि उस क्लिप के बारे में यह नहीं बताया कि आखिर उसमें क्या था.
बाबर बेहद निराश
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस हार से काफी निराश थे, उन्होंने कहा कि टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘पहले छह ओवर हमारे लिए अच्छे नहीं रहे, लेकिन शादाब खान और शान मसूद ने भागीदारी निभाई. दुर्भाग्य से शादाब आउट हो गए और फिर लगातार विकेट गिरते रहे जिससे बल्लेबाजों पर दबाव बन गया.’ जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने इस जीत को विशेष करार दिया. उन्होंने कहा, ‘सुपर 12 में हमने जो काम किया, उसे देखते हुए हम टूर्नामेंट में यहीं अंत नहीं होने देना चाहते थे. हम शीर्ष टीमों के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे.’ 
 ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Investment proposals worth over Rs 15 lakh crore to materialise in UP over next decade
Top StoriesSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में अगले दशक में 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों का साकार होना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापारियों और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश…

Madhya Pradesh police notification reveals Gwalior-Chambal as hotspot of SC/ST atrocities
Top StoriesSep 18, 2025

मध्य प्रदेश पुलिस की अधिसूचना में ग्वालियर-चंबल को एससी/एसटी अत्याचार का हॉटस्पॉट निर्धारित किया गया है।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में स्थित गुना जिले के बाद, जिले के 13 ऐसे वार्ड/गांव हैं जो पांच थाना क्षेत्रों…

Scroll to Top