Pakistan vs Zimbabwe, T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार 27 अक्टूबर को जो हुआ, उसे जिम्बाब्वे के क्रिकेटर, वहां के लोग और यहां तक कि हर क्रिकेट प्रेमी शायद ही भूल पाए. पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को जिम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में महज एक रन से हरा दिया. इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर जैसे मीम की बाढ़ आ गई. जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने भी पाकिस्तान को ट्रोल किया. इस बीच इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए सिकंदर रजा ने ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज और पूर्व कप्तान का नाम लिया.
रजा ने झटके तीन विकेट
जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने पर्थ में खेले गए मुकाबले में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. सिकंदर ने जिम्बाब्वे को टी20 विश्व कप में एक रन से मिली उलटफेर भरी जीत में अहम भूमिका निभाई और इसमें आस्ट्रेलियाई महान क्रिकेटर रिकी पॉन्टिंग के प्रेरणादायी शब्दों का भी काफी हाथ रहा. रजा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके. इससे उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड भी मिला.
पॉन्टिंग ने भेजी थी वीडियो क्लिप
रजा ने मैच के बाद कहा, ‘आज सुबह रिकी सर ने मुझे एक छोटी सी ‘क्लिप’ भेजी थी. मैं उत्साहित था, मैं नर्वस भी था, मैं आज के लिए काफी रोमांचित भी था. प्रेरणा तो थी लेकिन मुझे थोड़ा अच्छा करने की जरूरत थी. मुझे लगता है कि उस क्लिप ने बेहतरीन काम किया. इसलिए रिकी को भी धन्यवाद.’ रजा ने हालांकि उस क्लिप के बारे में यह नहीं बताया कि आखिर उसमें क्या था.
बाबर बेहद निराश
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस हार से काफी निराश थे, उन्होंने कहा कि टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘पहले छह ओवर हमारे लिए अच्छे नहीं रहे, लेकिन शादाब खान और शान मसूद ने भागीदारी निभाई. दुर्भाग्य से शादाब आउट हो गए और फिर लगातार विकेट गिरते रहे जिससे बल्लेबाजों पर दबाव बन गया.’ जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने इस जीत को विशेष करार दिया. उन्होंने कहा, ‘सुपर 12 में हमने जो काम किया, उसे देखते हुए हम टूर्नामेंट में यहीं अंत नहीं होने देना चाहते थे. हम शीर्ष टीमों के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
From Musical Evenings to Michelin Food Nights
Abu Dhabi: From headline concerts, vibrant food festivals and art showcases and sport events, the months ahead bring…
