Uttar Pradesh

Pilibhit: नौगवां पकड़िया इलाके में रहस्यमयी बुखार का कहर, 20 दिनों में 4 लोगों की मौत से दहशत



रिपोर्ट- सृजित अवस्थी
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में इन दिनों वायरल बुखार का कहर देखने को मिल रहा है. शहर से सटे नौगांवा पकड़िया इलाके में रहस्यमयी बुखार के चलते पिछले 20 दिनों में चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, चार लोगों की मौत के बाद इलाके के स्थानीय निवासी स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. जानिए पूरा मामला.
दरअसल पीलीभीत जिले के नौगवां पकड़िया को हाल में ही नगर पंचायत का दर्जा मिला है. नगर पंचायत में अभी तक चुनाव संपन्न नहीं हुए हैं. यही कारण है कि पूरा इलाका अव्यवस्थाओं से घिरा है. जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा होने के चलते संचारी रोगों के फैलने का खतरा अधिक बढ़ गया है. जानकारी के मुताबिक, अब तक इलाके के 100 लोगों की सैंपलिंग हुई है, जिसमें से करीब 30 लोगों में डेंगू के आंशिक लक्षण पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कोई ऑफिशियल आंकड़ा उपलब्‍ध नहीं कराया है.
इलाके में फैल रहा रहस्यमयी बुखारनौगवां पकड़िया इलाके में बीते कुछ दिनों में लोगों में रहस्यमयी बुखार फैल रहा है. बुखार के चलते बीते कुछ दिनों में ही चार लोगों की मौत के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल है. लोगों का आरोप है कि कई बार स्वास्थ्य महकमे को अवगत कराने के बाद भी विभाग खानापूर्ति में जुटा है. वहीं, नगर पंचायत की ओर से भी साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है. नौगवां पकड़िया के स्थानीय निवासी रामभरोसे और सुरेंद्र कुमार ने News18 Local से बातचीत के दौरान बताया कि उनके परिजनों को अचानक तेज बुखार की समस्या हुई. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. जबकि जांच के दौरान कोई गंभीर बीमारी सामने नहीं आई. अब उन्हें डर सता रहा है कि परिवार के अन्य लोगों के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए.
मॉनिटरिंग में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीमइस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पीलीभीत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि नौगवां पकड़िया में वायरल बुखार के कई मामले सामने आए हैं. लगातार टीम द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके साथ ही लोगों को आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Dengue fever, Pilibhit news, Uttar Pradesh Health Department, Viral Fever in UPFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 11:09 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

बिना फीस, बिना दवा… सिर्फ हाथों से इलाज, इस पहलवान ने हजारों लोगों को किया ठीक, मिनटों में दर्द गायब

सहारनपुर. सहारनपुर के गांव खेड़ाअफगान के 70 वर्षीय जोधा आज भी बिना किसी पैसे के लोगों का इलाज…

New Mayors Elected in Kerala
Top StoriesDec 26, 2025

New Mayors Elected in Kerala

Thiruvananthapuram: V K Minimol from the Congress party was elected Mayor of the Kochi Corporation on Friday.A four-time…

Scroll to Top