रिपोर्ट : पीयूष शर्मा
मुरादाबाद. पूरे भारत में भाई-बहन के प्यार का पर्व भाई दूज पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. भाई दूज के पवित्र पर्व पर मुरादाबाद जेल प्रशासन ने सभी बहनों को एक विशेष तोहफा दिया. जिला जेल के बाहर भाई दूज की रौनक देखते ही बन रही है. यहां पर भारी संख्या में बहनें जेल में बंद अपने भाइयों का टीका करने पहुंची हैं. बहनों की सुविधा के लिए जेल प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. इसमें उनके बैठने के लिए टेंट के साथ पीने के पानी का भी इंतजाम किया गया है. ताकि उन्हें अपनी बारी आने में इन्तजार के दौरान तकलीफ न हो. भाइयों का टीका करने आई बहनें जेल प्रशासन के इस कदम से काफी खुश नजर आ रही हैं. यहां पहुंची बहनों ने जेल प्रशासन के काम को सराहते हुए कहा कि हम बहनों के लिए बहुत अच्छा काम किया गया है.
2 साल बाद पहली बार बहनें जेल में अपने भाइयों का टीका करने पहुंच रही हैं. सामान्य दिनों में 12 बजे से मुलाकात शुरू होती है. लेकिन भाई दूज के मौके पर 9 बजे से मुलाकात का सिलसिला शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा. अपने भाई से मुलाकात करने आई प्रतिज्ञा गोस्वामी ने बताया कि उनका भाई मुरादाबाद जेल में काफी लंबे समय से बंद है और वह नोएडा में रहती हैं. नोएडा से अपने भाई से मिलने के लिए आई हैं.
वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने News18 Local से खास बातचीत में बताया कि कोरोना काल के बाद पहली बार भाई दूज के मौके पर बहनों को जेल में त्योहार मनाने दिया गया है. इस मौके पर जेल प्रशासन की ओर से गरीब बहनों को भाई दूज करने के लिए फ्री मिठाई भी दी गई है. मुरादाबाद, संभल, अमरोहा से करीब ढाई हजार बहनों को अपने भाइयों से मिलकर भाई दूज मनाने का मौका मिला है. बहनों के साथ आए करीब 300 व्यक्तियों को भी आखिरी बेंच में जेल प्रशासन ने मुलाकात करने का अवसर प्रदान कराया है.
भाई दूज मनाने आई बहनों के लिए जेल प्रशासन की तरफ से विशेष इंतजाम किए गए हैं. बहनों के बैठने के लिए टेंट और कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही नाश्ते की व्यवस्था भी है. जो गरीब बहने हैं जिनकी स्थिति मिठाई खरीदने की नहीं है और जो मीठा लेकर नहीं आई हैं उनको जेल प्रशासन की तरफ से मिठाई भी उपलब्ध कराई जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bhai dooj, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 18:56 IST
Source link
Minimum temperature rises above freezing point after snowfall in higher reaches of Kashmir
SRINAGAR: Several places in the higher reaches of the Kashmir region experienced snowfall overnight, leading to night temperatures…
