रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. दीपोत्सव के बाद अब वेडिंग सीजन की शुरुआत होने वाली है. वेडिंग सीजन से पहले ही सोने की कीमत में गिरावट दर्ज हुई है. दरअसल चार दिन सोने का भाव स्थिर रहने के बाद वाराणसी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को इसकी कीमत में 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी देखने को मिली है. आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 47950 रुपये रही. वहीं, आज चांदी की कीमत में उछाल आया है. गुरुवार को चांदी 500 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है. बता दें कि सोने और चांदी के भाव में टैक्स, उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के कारण हर दिन उतार चढ़ाव होता है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 27 अक्टूबर (गुरुवार) को 22 कैरेट सोने की कीमत 47950 रुपये है. जबकि बुधवार को इसकी कीमत 48100 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. मंगलवार (25 अक्टूबर),सोमवार (24 अक्टूबर) और रविवार (23 अक्टूबर) को भी बाजार में सोने की यही कीमत थी. वहीं, बात 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 27 अक्टूबर को 10 ग्राम सोने की 51500 रुपये रही. वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा,’त्योहारी सीजन के बाद उम्मीद है कि सोने की कीमत में थोड़ी कमी आएगी. हालांकि में बाजार में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा.
दो दिन में चांदी 800 रुपये हुई महंगीवाराणसी के बाजार में चांदी की कीमत में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.गुरुवार को चांदी की कीमत में 500 रुपये प्रति किलो बढ़ोतरी के बाद अब उसकी कीमत 64 हजार रुपये हो गई है. जबकि बुधवार को चांदी की कीमत 63500 रुपये प्रति किलो थी. वहीं, मंगलवार को इसकी कीमत 63200 रुपये प्रति किलो थी. चौक क्षेत्र के सर्राफा व्यवसायी अनूप सेठ ने बताया कि पिछले 10 दिनों से लगातार चांदी की कीमत में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आगे वेडिंग सीजन की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में अच्छे व्यवसाय की उम्मीद के साथ चांदी की कीमत में तेजी का अनुमान भी लगाया जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: 24 carat gold price, Gold price in UP, Gold Price Today, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 12:01 IST
Source link
Uddhav’s son Aditya backs Raj’s son Amit over FIR for forceful unveiling of Shivaji statue
After the Thackeray cousins Uddhav and Raj buried the hatchet, the bonhomie has now extended to their sons.…
