हाइलाइट्सगांधीनगर स्थित चर्च में धर्मांतरण कराए जाने की सूचना प्राप्त हुई थीचर्च के पादरी और उसके सहयोगी किशोरी लाल गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैफतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिले में ललौली थाना क्षेत्र के गांधी नगर चर्च में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. आरोप है कि चर्च का पादरी हिन्दुओं को 10 हजार रुपये का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहा था. बजरंग दल के हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को चर्च से एक रजिस्टर भी मिला है, उसमें चर्च के 1352 सदस्यों के नाम लिखे हैं. इतनी संख्या में लोगों के नाम पते दर्ज होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि ये सभी लोग अपना धर्मपरिवर्तन करा चुके हैं. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पादरी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सीओ सिटी वीरसिंह ने बताया कि ललौली थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित चर्च में धर्मांतरण कराए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई, कस्बे की मधु शुक्ला की तहरीर पर देवी-देवताओं पर गलत टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और प्रलोभन देकर जबरन धर्मांतरण कराए जाने की धाराओं में चर्च के पादरी जयलाल सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. चर्च के पादरी और उसके सहयोगी किशोरी लाल गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आगे साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
लोगों ने कही ये बातबता दें कि चर्च में धर्मांतरण की सूचना के बाद बजरंग दल ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर एसडीएम अवधेश निगम और सीओ अनिल कुमार मौके पर पहुंचे. हंगामा कर रहे बजरंग दल के लोगों को पुलिस ने समझाकर शांत कराया. पुलिस ने मौके पर राजकुमार, लवलेश गुप्ता, निर्मला, कमलेश, नीलम समेत कई लोगों के बयान दर्ज किए. पुलिस को लोगों ने बताया कि पहले चर्च में प्रार्थना सभा में बुलाया जाता है. यहां प्रार्थना में सिर्फ ईसाई धर्म को ही सर्वश्रेष्ठ बताया जाता हैं. बाकी धर्मों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जाती है. पादरी बीमार लोगों को झाड़-फूंक कर पानी पिलाते हैं. उनकी समस्याओं के निस्तारण करने की बात कहकर आकर्षित करते हैं. जब लोग उनके विश्वास में आ जाते हैं तो उन्हें 10 हजार रुपये का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Fatehpur News, Illegal Conversion, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 06:53 IST
Source link
Building Safer Roads Through Collective Action Hyderabad, September 2025
Hyderabad: The Hyderabad City Security Council (HCSC), in collaboration with the Hyderabad City Police, successfully hosted the Traffic…