Sports

T20 World Cup Deepak Hooda not getting single change in team india playing 11 | T20 World Cup: टीम इंडिया के पहले ही मैच से हुआ साफ, टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी!



T20 World Cup 2022, IND vs NED: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में काफी शानदार शुरुआत की है. टीम ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को हराया, वहीं अब टीम इंडिया दूसरा मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो टी20 वर्ल्ड कप में चुने जाने के बावजूद इस टूर्नामेंट का एक भी मैच नहीं खेल पाएगा. इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह मिलना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है. 
इस खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल 
टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ की, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक वॉर्म अप मैच खेला था. इन दोनों ही मैचों में धाकड़ ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का मौका नहीं मिला. आपको बता दें कि दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) कमर की चोट से ठीक होकर इस टूर्नामेंट में खेलने पहुंचे हैं. उनके लिए आने वाले मैचों में भी प्लेइंग 11 में जगह बनाना नामुमकिन के बराबर है. 
इन दो ऑलराउंडर्स ने बढ़ाई टेंशन
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और अक्षर पटेल (Axar Patel) टीम इंडिया की पहली पसंद रहे. ये दोनों ही खिलाड़ी हालिया समय में काफी शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं, ऐसे में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को इस बड़े मैच में बेंच पर बैठना पड़ा है. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बन रहे हैं. 
टीम इंडिया में शानदार आंकड़े
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 12 टी20 और 8 वनडे मैच खेले हैं और इसी दौरान टीम इंडिया (Team India) को सभी मैचों में जीत मिली है. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अभी तक खेले 12 टी20 मैचों में 41.86 की औसत से 293 रन बनाए हैं. वहीं 8 वनडे मैचों में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) 28.2 की औसत से 141 रन जड़ चुके हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

कौन है वह IAS,जिस पर MLA ने ताना मुक्का,IPS को भी मार चुके हैं थप्पड़
Uttar PradeshSep 21, 2025

अमरोहा में लगा 5 किलोमीटर लंबा भीषण जाम, रायबरेली में रेप के आरोपी को 10 साल की सजा, पढ़ें यूपी की अहम खबरें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराध, हादसों और प्रशासनिक कार्रवाइयों से जुड़ी आज की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए…

Indian Embassy in US issues Helpline Number Amid H-1B Visa Fee Hike
Top StoriesSep 21, 2025

अमेरिका में भारतीय दूतावास ने एच-1बी वीजा शुल्क वृद्धि के बीच हेल्पलाइन नंबर जारी किया है

वाशिंगटन, डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही-1बी वीजा आवेदनों पर वार्षिक शुल्क के रूप में 1 लाख…

यह चुनाव नहीं, ‘धर्मयुद्ध’ है! महागठबंधन पर नित्यानंद राय का वार
Uttar PradeshSep 21, 2025

चेहरे पर काले धब्बों से ऐसे पाएं छुटकारा, अपनाएं ये आसान तरीके, चेहरे पर आ जाएगी ग्लोइंग।

त्वचा की देखभाल के लिए प्राकृतिक तरीके सबसे सुरक्षित और असरदार होते हैं। इनमें से एक तरीका है…

Scroll to Top