Uttar Pradesh

संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो प्लेटलेट्स की जगह मौसमी का जूस चढ़ाने वाले अस्पताल पर चलेगा बुलडोजर



हाइलाइट्सडेंगू मरीज को नकली प्लेटलेट्स चढ़ाने के बाद हुई मौत मामले में PDA ने अस्पताल को भेजा बिल्डिंग खाली करने का नोटिस प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने आरोपी प्राइवेट अस्पताल को 28 अक्टूबर तक अस्पताल खाली करने का नोटिस भेजा है. बिना नक्शा पास कराए बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है और धड़ल्ले अस्पताल का संचालन किया जा रहा है. प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा इलाके में स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में डेंगू के मरीज को नकली प्लेटलेट्स चढ़ाने के बाद मरीज की हुई मौत के मामले में अस्पताल पर प्रशासन का शिकंजा कसना शुरू हो गया है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने आरोपी प्राइवेट अस्पताल को 28 अक्टूबर तक अस्पताल खाली करने का नोटिस भेजा है. यह नोटिस प्राधिकरण की ओर से अस्पताल के बाहर चस्पा भी कर दिया गया है. पीडीए ने अस्पताल प्रशासन से नोटिस पर तीन दिन में जवाब मांगा है. अस्पताल प्रशासन की ओर से संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर अवैध रुप बनी बिल्डिंग को बुलडोजर से जमींदोज किए जाने की चेतावनी दी गई है.
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जांच में पाया है कि आरोपी अस्पताल की बिल्डिंग का नक्शा पास नहीं कराया गया है. बिना नक्शा पास कराए बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है और धड़ल्ले अस्पताल का संचालन किया जा रहा है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के ओएसडी अभिनव रंजन के मुताबिक निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
कर्मचारी ने दलाल से दिलवाया था नकली प्लेटलेट्स 
गौरतलब है कि ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में 14 अक्टूबर को डेंगू संक्रमित एक मरीज प्रदीप कुमार पांडेय भर्ती हुआ था. मरीज को प्लेटलेट चढ़ाये जाने की जरूरत थी. परिजनों द्वारा एसआरएन अस्पताल से लाकर 3 यूनिट प्लेटलेट्स दिया गया, जिसे मरीज को चढ़ाया भी गया और उसकी हालत ठीक रही. मरीज का प्लेटलेट काउंट भी 49 हजार तक पहुंच गया. लेकिन इसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से पांच यूनिट और प्लेटलेट्स की डिमांड की गई, जिसका परिजन इंतजाम नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद अस्पताल के ही एक कर्मचारी ने दलालों के माध्यम से 25 हजार रुपये में 5 यूनिट प्लेटलेट्स का इंतजाम कराया.
प्लेटलेट्स में मौसमी का जूस मिलाने का आरोप 
इस प्लेटलेट की एक यूनिट को चढ़ाने के बाद ही मरीज की हालत बिगड़ने लगी. परिजनों का आरोप है कि यह नकली प्लेटलेट्स था और इसमें मौसमी का जूस मिला हुआ था. मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे हार्ट केयर सेंटर रेफर कर दिया गया जहां पर 19 अक्टूबर की उसकी मौत हो गई. इस मामले की शिकायत सीएमओ से की गई, जिसके बाद डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी से मामले की जांच कराई गई. जांच में अस्पताल की लापरवाही सामने आने पर 20 अक्टूबर को अस्पताल को सील कर दिया गया था. वहीं पुलिस ने नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले गैंग के मामले में कार्रवाई करते हुए 10 अभियुक्तों को 21 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था.
अभियुक्तों ने भी कबूल की थी नकली प्लेटलेट्स बेचने की बात 
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने एसआरएन अस्पताल से प्लाज्मा लेकर उसे प्लेटलेट बनाकर बेचे जाने की बात कबूल की थी. पुलिस ने एक यूनिट प्लेटलेट्स को जांच के लिए साइंटिफिक लैब भिजवाया है. इसके साथ ही नकली प्लेटलेट्स के आरोप में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की भी पुलिस तैयारी कर रही है. यानी साफ है कि अस्पताल और नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले गैंग से जुड़े सदस्यों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad news, Dengue alert, PrayagrajFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 15:59 IST



Source link

You Missed

820 पुलिसवाले, 58 छापे और गैंगस्टर साम्राज्य ध्वस्त! बवानिया के पिता अरेस्ट
Uttar PradeshSep 19, 2025

एडिशनल चार्जशीट से बढ़ीं आज़म खान की मुश्किलें, क्लीन चिट के बाद दोबारा जांच में फंसे सपा नेता

रामपुर में शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की मुश्किलें और बढ़…

Krishna Aditya New Gurukul Secretary
Top StoriesSep 19, 2025

कृष्ण आदित्य नए गुरुकुल सचिव

हैदराबाद: कृष्णा अदित्या ने गुरुकुल शिक्षण संस्थानों के लिए तेलंगाना सामाजिक कल्याण गुरुकुल शैक्षिक संस्थानों के सचिव के…

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Scroll to Top