Sports

Anil Kumble compare Arshdeep Singh with Zaheer Khan team india T20 World Cup | Team India: टीम इंडिया को मिला जहीर खान जैसा घातक तेज गेंदबाज, पाकिस्तान के खिलाफ मचाया था कहर



T20 World Cup 2022: टीम इंडिया ने सुपर-12 के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराकर पिछले साल मिली हार का बदला पूरा किया. इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों के काफी कमाल की गेंदबाजी की और शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी. इस मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम के एक गेंदबाज की तुलना दिग्गज गेंदबाज जहीर खान से की है. 
इस खिलाड़ी को जहीर खान जैसा बताया 
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) का मानना ​​है कि बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भारत के लिए वही भूमिका निभा सकते हैं जो एक जमाने में जहीर खान (Zaheer Khan) निभाया करते थे. अर्शदीप ने इस साल के शुरू में भारत की तरफ से डेब्यू करने के बाद कुछ मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया. इनमें पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेला गया टी20 वर्ल्ड कप का मैच भी शामिल है जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए थे.
अनिल कुंबले ने जमकर की तारीफ 

कुंबले ने पंजाब किंग्स का कोच रहते हुए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को करीब से परखा है और वह उनसे काफी प्रभावित हैं. कुंबले ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, ‘अर्शदीप निश्चित तौर पर परिपक्व हो गया है और मैं चाहता हूं कि वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखे. उसमें वही सब कुछ करने की क्षमता है जो जहीर खान ने भारत के लिए किया था.’
अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने आगे कहा, ‘मैं चाहता हूं कि अर्शदीप भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करें. मैं उससे वास्तव में काफी प्रभावित हूं. मैंने उसके साथ तीन साल तक काम किया और पिछले आईपीएल में उसने दिखाया कि वह किस तरह से दबाव से निबटता है.’
बड़े बल्लेबाजों का किया शिकार 
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का ये पहला टी20 वर्ल्ड कप है. उन्होंने इस टूर्नामेंट की पहली ही गेंद पर बाबर आजम को अपना शिकार बनाया था. इसके बाद उन्होंने इनफॉर्म बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को 4 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट करा दिया. अर्शदीप सिंह ने आखिरी के ओवरों में गेंदबाजी कर एक और विकेट अपने नाम किया और टीम की जीत में अहम भुमिका निभाई. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top