Sports

AUS vs SL match highlights T20 World Cup 2022 australia beat sri lanka| AUS vs SL: ऑस्ट्रेलियाई टीम की धमाकेदार वापसी, श्रीलंका को हराकर दर्ज की पहली जीत



Australia vs Sri Lanka: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है.  मार्कस स्टोयनिस की 18 गेंद में नाबाद 59 रन की आतिशी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 12 राउंड में ग्रुप एक के मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दमदार वापसी की.
मार्कस स्टोयनिस ने खेली तूफानी पारी 
मैन ऑफ द मैच स्टोयनिस ने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के जड़ मैच का रूख पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की ओर मोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से यह टी20 में सबसे तेज अर्धशतक है. श्रीलंका ने चरिथ असलंका की नाबाद 38 रन की आक्रामक पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 157 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान आरोन फिंच 31 रन बनाकर नाबाद रहे.
टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा तेज अर्धशतक 
फिंच अपनी 42 गेंद की पारी के दौरान कभी सहज नहीं दिखे तो वही स्टोयनिस ने क्रीज पर कदम रखते ही ताबड़तोड़ शॉट खेले. उन्होंने 17 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो युवराज सिंह के बाद टी20 वर्ल्ड कप का दूसरे सबसे तेज अर्धशतक है. स्टोयनिस और फिंच ने 25 गेंद में 69 रन की अटूट साझेदारी की. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने भी 12 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 23 रन बनाए. 
श्रीलंकाई बल्लेबाजों को नहीं मिली अच्छी शुरुआती
श्रीलंका के बल्लेबाज शुरुआती ओवरों में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे लेकिन आखिरी दो ओवरों में 31 रन जोड़कर टीम ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. असलंका ने 25 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े. उन्हें चमिका करुणारत्ने (सात गेंद में नाबाद 14 रन) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने सातवें विकेट के लिए आखिरी 15 गेंद में 37 रन की अटूट साझेदारी की. टीम के लिए पथुम निसंका ने 45 गेंद में 40 और धनंजय डिसिल्वा 23 गेंद में 26 रन ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…