Sports

कोहली के हाथों पिटने के बाद इस PAK क्रिकेटर को बनाया गया बलि का बकरा, सुनाई जा रही खरी-खोटी| Hindi News



T20 World Cup 2022: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और उसके मेडिकल पैनल को इस बात को लेकर कई सवालों का सामना कर रहा है कि क्या प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट से उबरकर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं. पूर्व तेज गेंदबाजों वसीम अकरम और वकार यूनिस तथा पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक और लाहौर कलंदर्स के मुख्य कोच आकिब जावेद सभी ने महसूस किया कि शाहीन मेलबर्न में रविवार को भारत के खिलाफ खेलते हुए पूरी तरह से मैच फिट नहीं थे और उनमें अभ्यास की कमी भी नजर आ रही थी.
भारत से मैच हारने के बाद इस PAK क्रिकेटर को बनाया जा रहा बलि का बकरा
वकार यूनिस ने सवाल उठाया, ‘यह वह शाहीन नहीं था, जिसे हम जानते हैं. वह लय हासिल नहीं कर पाया और यह सवाल उठता है कि क्या उन्हें बहुत जल्दी टीम में चुना गया है और क्या वह अब इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए फिट हैं?’ जुलाई में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शाहीन के घुटने में चोट लगी थी. वह ब्रिसबेन में दो अभ्यास मैच में सिर्फ छह ओवर फेंकने के बाद रविवार को भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में उतरे.
टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर सवाल 
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच वकार ने कहा कि जब टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में थी तो उन्होंने बाबर आजम, सकलेन मुश्ताक और टीम के डॉक्टर से शाहीन की फिटनेस के बारे में बात की थी. वकार ने कहा, ‘मैंने उनसे उनकी प्रगति के बारे में पूछा और उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने नेट में कितनी भी गेंदबाजी की हो लेकिन टी20 वर्ल्ड कप मैच में खेलना पूरी तरह से अलग स्थिति है.’ वकार यूनिस ने कहा,  ‘मैंने उनसे पूछा कि अगर उनका रिहैबिलिटेशन ठीक चल रहा है तो क्यों न टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार करने के बजाय उन्हें ट्राई सीरीज में आजमाया जाए.’
वह पैनापन नहीं
पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि उनकी गेंदबाजी में वह पैनापन नहीं है. यह समझ में आता है क्योंकि घुटने की चोट से वापसी करने वाला कोई भी तेज गेंदबाज पूरी जान लगाने को लेकर चिंतित रहता है. देखते हैं कि वह कितनी जल्दी पूरी मैच फिटनेस हासिल कर लेते हैं.’ 
(Source – PTI)



Source link

You Missed

29,000 'Aspirational Toilets' to be built across States under Swachh Bharat Mission-Urban 2.0
Top StoriesNov 20, 2025

29,000 ‘आशाओं के शौचालय’ राज्यों में स्वच्छ भारत mission-urban 2.0 के तहत बनाए जाएंगे।

अशिक्षित शौचालयों को छोड़कर, इन शौचालयों में स्मार्ट विशेषताएं, उपयोगकर्ता के अनुकूल डिज़ाइन, सुलभ-शामिल ढांचा, लिंग-निष्पक्ष, बच्चों के…

BJP's social media cell targeting me because I took stringent measures to curb corruption: Himachal CM Sukhu
Top StoriesNov 20, 2025

भाजपा की सोशल मीडिया इकाई मुझ पर हमला कर रही है क्योंकि मैं भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखू

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा की सोशल मीडिया…

Scroll to Top