Sports

ind vs ned Yuzvendra Chahal may replace axar patel T20 World Cup 2022 | T20 World Cup: नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलता दिखाई देगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी! पहले मैच में नहीं मिली थी जगह



India vs Netherlands T20: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. टीम इंडिया अपना दूसरा मैच 27 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच ये मैच सिडनी में खेला जाएगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इस मैच में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिल सकता है जो पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं था. 
इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह 
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के एक फैसले ने सभी हो हैरान कर दिया था. उन्होंने इस मैच में जादुई गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को जगह नहीं दी थी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले युजवेंद्र चहल प्लेइंग 11 में शामिल होने के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे थे. उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ मौका मिल सकता है. 
इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस
पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा रोहित ने बतौर स्पिनर रविचंद्नन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और अक्षर पटेल को प्लेइंग 11 में जगह दी थी, लेकिन अक्षर पटेल इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे. अक्षर पटेल इस मैच में टीम इंडिया के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने एक ही ओवर में बिना विकेट हासिल किए 21 रन खर्च किए, वहीं बल्लेबाजी में भी 2 रन का ही योगदान दे सके. ऐसे में युजवेंद्र चहल आने वाले मैच में उनकी जगह खेलते दिखाई दे सकते हैं. 
टीम इंडिया में अभी तक का प्रदर्शन 
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 69 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.12 की इकॉनमी से 85 विकेट हासिल किए हैं. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज भी हैं.
नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल , मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

BJP leaders, who cast votes in Delhi, also voted in first phase of Bihar polls: Rahul Gandhi
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली में मतदान करने वाले बीजेपी नेताओं ने भी बिहार चुनावों की पहली चरण में मतदान किया: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि बीजेपी के नेताओं ने जिन लोगों ने दिल्ली…

Over 300 flights delayed as technical glitch cripples Delhi Air Traffic Control
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली एयर ट्राफिक कंट्रोल पर तकनीकी खराबी के कारण 300 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं

देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर शुक्रवार सुबह हवाई यात्रा धीमी…

Scroll to Top