Sports

Mohammad Hafeez On Babar Azam captaincy like Cow India vs pakistan ICC T20 World Cup Mohammad Nawaz | Mohammad Hafeez: पाकिस्तान की करारी हार के बाद आगबबूला हुए मोहम्मद हफीज, कहा- ‘बाबर आजम की कप्तानी…’



Mohammad Hafeez On Babar Azam: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धमाकेदार अंदाज मे 4 विकेट से हरा दिया. भारत की तरफ से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने कमाल का खेल दिखाया. पाकिस्तान की हार से पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज गुस्सा हो गए हैं और उन्होंने बाबर आजम की जमकर आलोचना की. 
मोहम्मद हफीज ने दिया ये बयान 
पाकिस्तान की हार के बाद मोहम्मद हफीज ने  ‘बाबर आजम की कप्तानी एक पवित्र गाय की तरह है जिसकी आलोचना नहीं की जा सकती. यह लगातार तीसरा बड़ा गेम है जिसमें हम बाबर की कप्तानी में खामियां देख रहे हैं, लेकिन हम सुनते रहते हैं कि जब तक वह 32 साल का हो जाएगा तब तक वह सीख जाएगा. जब टीम इंडिया 7वें ओवर से 11वें तक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी. उस समय बाबर आजम ने स्पिनर से ओवर्स का कोट पूरा क्यों नहीं करवाया.’
नवाज से क्यों करवाया 20वां ओवर? 
मोहम्मद हफीज ने आगे बोलते हुए कहा, ‘बाबर आजम ने मोहम्मद नवाज को 20वां ओवर क्यों दिया. इतने अहम मैच में आप इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते हैं. नवाज बाएं हाथ के स्पिनर हैं, लेकिन अंतिम ओवर में उसे बतौर सीम गेंदबाज इस्तेमाल किया गया. वो मैच हम जीत सकते थे, लेकिन एक गलत फैसले ने मैच छीन लिया.’
भारत ने आखिरी ओवर में हासिल की जीत 
टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी. तब कप्तान बाबर आजम ने गेंद मोहम्मद नवाज को सौंपी, जो कि गलत फैसला साबित हुआ. हालांकि नवाज ने इस ओवर में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक को आउट किया, लेकिन वह भारत को जीत नहीं दिला पाए. विराट कोहली ने 53 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. 

(ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)



Source link

You Missed

Rajnath Singh asserts NDA's commitment to make India 'corruption free' during Bihar poll campaign
Top StoriesNov 7, 2025

राजनाथ सिंह ने बिहार चुनाव अभियान के दौरान कहा कि एनडीए भारत को ‘भ्रष्टाचार मुक्त’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

केसरिया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को एनडीए के नेतृत्व में भारत को “भ्रष्टाचार मुक्त” बनाने के…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

दुग्ध उत्पादन के लिए टिप्स : नवंबर में बोई जाने वाली यह घास… गाय-भैंसों का दूध तुरंत बढ़ा देगी! दोमट मिट्टी में तुरंत करें बुवाई

बरसीम दुधारू पशुओं के लिए पौष्टिक और रसीला चारा होता है. इसके पौधे में शुष्क पदार्थ की पाचनशीलता…

Scroll to Top