Allahabad University UG Admission: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए यूजी एडमिशन दिवाली के बाद शुरू होने हैं. CUET स्कोर से दाखिला लेने के प्रोसेस की तैयारी 28 Oct से की जाएगी. एडमिशन की तैयारी ऑनलाइन मोड में लेने के लिए की जाएगी. जिन्होंने पहले ही 5-15 अक्टूबर कर रजिस्ट्रेशन कराए, वे दाखिला ले सकेंगे. ग्रेजुएश कोर्सेज में दाखिले के लिए 46000 ने रजिस्ट्रेशन कराया है लेकिन सीटें 17 हजार के करीब हैं.इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिले भी पूरी तरह ऑनलाइन मोड में होंगे. फीस भी ऑनलाइन ही जमा कराई जाएगी. इसका पोर्टल तैयार किया जा रहा है. तकरीबन 17 हजार सीटों के पर 46 हजार रजिस्ट्रेशन आए हैं. सभी पाठ्यक्रम में के लिए कटऑफ जारी होगी.नए शैक्षिक सत्र 2022-23 नए छात्र-छात्राओं को हॉस्टल दिया जाएगा. मेरिट के आधार पर ही हॉस्टल दिए जाएंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : October 24, 2022, 10:25 IST
Source link
Claims & counter-claims over turnout in first phase
Prime Minister Narendra Modi said, “Record-breaking turnout means women, farmers, youth to retain NDA government in Bihar.” Union…
