Hardik Pandya vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने ऑलराउंड खेल दिखाया. वह इस मैच में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल मचाने में कामयाब रहे. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2022 के बाद से ही टीम इंडिया में वापसी की है. पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के बाद बड़ा बयान दिया और अपने बदलते खेल पर अपने मन की बात बताई.
बड़े मैच विनर साबित हो रहे हैं हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने गेंदबाजी फिटनेस हासिल करने के लिए रिहैबिलिटेशन करने के बाद क्रिकेट में वापसी की थी. इसके बाद उन्होंने आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस को इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब दिलाया और अब भारत के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. बल्कि इस साल उनके दो सबसे महत्वपूर्ण प्रदर्शन में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रहे जिसमें उन्होंने खेल के दोनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया.
पांड्या ने बदली अपनी सोच
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘ऐसा भी समय था जब मैं नहीं जानता था कि हार्दिक के लिए अगली चीज क्या है. इसलिए मुझे अपनी सोचने की प्रक्रिया में काफी शामिल होना पड़ा और फिर मैंने खुद से पूछा, आप जिंदगी से क्या चाहते हो? मैंने असफलता का डर निकाल दिया और आगे क्या होने वाला है या फिर नतीजा क्या होगा, इससे परेशान नहीं होता कि लोग क्या कहेंगे लेकिन मैं लोगों की राय का सम्मान करता हूं.’
पाकिस्तान के खिलाफ मचाया कहर
हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने एक चौका और दो छक्कों की मदद से 37 गेंदों में 40 रन बनाए और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किए. टीम इंडिया आने वाले मैच में भी हार्दिक पांड्या ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Authorities caution against private apps’ AQI data after T20I washout in Lucknow
Following the cancellation of the fourth T20I between India and South Africa due to poor visibility caused by…
