Uttar Pradesh

Agra News: शुभ दिवाली आज, इस मुहूर्त में करें पूजन; इन बातों का रखें ध्यान



रिपोर्ट- हरिकांत शर्मा
आगरा. पांच दिनों का दीपोत्सव पर्व धनतेरस की से शुरू हो चुका है. आज (24 अक्टूबर) देशभर में दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है. इस बार दो शताब्दी बाद दिवाली पर बेहद शुभ मुहूर्त बन रहा है. आगरा की फेमस एस्ट्रोलॉजिस्ट आशिमा शर्मा बताती हैं कि 1848 में ऐसा शुभ मुहूर्त बना था. जब मकर राशि में शनि और मीन राशि में बृहस्पति अपनी ही राशि में थे. आइए जानते हैं कि इस दिवाली किन बातों का ध्यान रखा जाए, जिसकी वजह से आपके घर में खूब धन्य धान की वर्षा हो.
इस बार साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को दिवाली के ठीक अगले दिन पड़ रहा है. जबकि 25 अक्टूबर को ही गोवर्धन पूजा होती है, लेकिन सूर्य ग्रहण लगने की वजह से सूतक लग जाते हैं और सूतक में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता. इसलिए इस बार गोवर्धन पूजा और भाई दूज 26 अक्टूबर को एक साथ मनाई जाएगी. जबकि सूर्य ग्रहण का असर सभी राशियों पर होगा. देश के एकाध राज्य को छोड़ दिया जाए, तो सभी राज्यों में सूर्य ग्रहण का असर रहेगा. सूर्य ग्रहण के दौरान खाने-पीने की सभी चीजों के ऊपर तुलसी का पत्ता रखकर ढकें. गेरु का प्रयोग करें, जिससे सूर्यग्रहण में यह चीजें अपवित्र नहीं होंगी.
दिवाली पर पूजन विधि में विशेष रखें ध्यान24 अक्टूबर को दिवाली मनाई जा रही है.दिवाली लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 6:36 के बाद शुरू होगा, जो कि 8:32 तक चलेगा. दिवाली पर विशेष तौर पर पूजा सामग्री में हल्दी की गांठ जरूर शामिल करें. हल्दी की गांठ का पूजन करें ,पूजन करने के बाद में जहां आप अपने रुपए और गहने रखते हैं उस जगह पर हल्दी की गांठ को स्थापित करें. इससे आपके घर खूब धन आएगा.
दो सदी ऐसा शुभ अवसरआगरा की एस्ट्रोलॉजिस्ट आशिमा शर्मा बताती हैं कि 8 नवंबर 1948 को लगभग 2 सदी पहले दिवाली के मौके पर ऐसा शुभ योग बना था. जब दो बड़ी राशि शनि और बृहस्पति अपनी ही राशि में थी. ऐसा होना बेहद शुभ माना जाता है और खूब धन धान्‍य की वर्षा होती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Agra news, Diwali, Diwali festivalFIRST PUBLISHED : October 24, 2022, 15:05 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top