Sports

Bangladesh beat Netherlands by 9 runs in last over taskin ahmed shines t20 World Cup 2022 | आखिरी ओवर में हर गेंद पर चाहिए था चौका, BAN को इस तरह मिली T20 WC की अपनी पहली जीत



Bangladesh vs Netherlands, T20 World Cup: बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज किया और सोमवार को इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 9 रन से मात दी. शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन बनाए. इसके बाद नीदरलैंड टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 135 के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई. एक वक्त मैच रोमांचक स्थिति में था, आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 32 रन की जरूरत थी. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने फिर दम दिखाते हुए 22 रन दिए और 9 रन से मैच जीत लिया.
बड़ा स्कोर नहीं बना सका बांग्लादेश
होबार्ट में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश की की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन स्कोर बड़ा नहीं बना. सौम्य सरकार और नजमुल शंटो ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने 5 ओवर में 43 रन जोड़े. फिर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और 76 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन में थी. टीम के लिए अफीफ हुसैन ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. उन्होंने 27 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के जड़े. उनके अलावा शंटो ने 20 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 25 रन का योगदान दिया. पॉल वान मीकेरेन ने 21 रन देकर दो विकेट झटके. बास डे लीडे को भी दो विकेट मिले.
नीदरलैंड ने 15 रन तक गंवाए 4 विकेट
145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड ने अपने चार विकेट 15 रन तक गंवा दिए थे. भला हो कोलिन एकरमैन का जिन्होंने एक छोर संभाले रखा और अकेले दम पर टीम को टारगेट तक पहुंचाने के लिए संघर्ष करते रहे. वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी को उतरे और टीम के 9वें विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे. उन्होंने 48 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के जमाते हुए 62 रन बनाए. 
तस्कीन का धमाल
नीदरलैंड को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 32 रन की जरूरत थी. मुस्ताफिजुर रहमान ने अपने चौथे (पारी के 19वें ओवर) में केवल 8 रन दिए, जिसमें 2 वाइड भी शामिल रहीं. इससे अंतिम ओवर में नीदरलैंड पर दबाव आ गया. अंतिम 6 गेंदों पर जीत के लिए 24 रन चाहिए थे, लेकिन 14 ही रन बने. तस्कीन अहमद को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 25 रन देकर 4 विकेट झटके. हसन महमूद को 2 विकेट मिले.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आज का वर्षा राशिफल : चावल करें दान, पेड़ का लगाएं भोग, भर जाएगी वृषभ राशि वालों की खाली तिजोरी – उत्तर प्रदेश न्यूज़

आज का वृषभ राशिफल 7 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहने वाला…

Civic Works Give Edge to Congress in Jubilee Hills
Top StoriesNov 7, 2025

जुबीली हिल्स में सिविक कार्यों ने कांग्रेस को बढ़त दिलाई

हैदराबाद: जुबीली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में यूसुफगुडा, रहमतनगर, बोराबंदा, एर्रगड्डा और शैखपेट के विभागों में कई करोड़ रुपये…

Scroll to Top