रिपोर्ट- विशाल भटनागर
मेरठ. आज के समय में हर कोई त्योहारों के सीजन में ऑनलाइन खरीददारी को ही प्राथमिकता देता है. दरअसल ऑनलाइन खरीददारी को लेकर तरह-तरह के ऑफर दिखाए जाते हैं, जो कि काफी आकर्षक होते हैं. हालांकि कई बार यही ऑफर लोगों को ठगी का शिकार बना देते हैं. उसमें भी अगर कैटगरी वाइज बात करें तो महिलाएं ज्यादा ठगी का शिकार होती हैं. इसी तरह का नजारा मेरठ में भी देखने को मिला है.
मेरठ लालकुठी निवासी एक शिक्षिका तानिया द्वारा ऑनलाइन माध्यम से मेकअप किट का ऑर्डर किया था. जैसे ही उन्होंने प्रक्रिया पूरी की उसके बाद उनके अकाउंट से 85000 रुपए कट गए. यह मेरठ का कोई एक मामला नहीं है बल्कि इसी तरह के कई मामले देखने को मिल रहे हैं .
डिटेल डालते ही आ जाता है विवरणNEWS 18 LOCAL से बात करते हुए साइबर एक्सपर्ट रवि बताते हैं कि जैसे ही इस तरह के ऑफर लिंक को व्हाट्सएप के माध्यम से लोग खोलते हैं तो उनका पूरा विवरण लिंक के माध्यम से साइबर ठग के पास पहुंच जाता है. इसके बाद वह आसानी से उनके खाते से पैसे को उड़ा देते हैं.
ऑनलाइन खरीदारी करते समय रखे सावधानीमेरठ एसपी क्राइम अनित कुमार ने NEWS 18 LOCAL से खास बातचीत करते हुए बताया कि साइबर ठग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिन पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई भी की जाती है. काफी लोगों ऐसे हैं जिनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ था. उनके पैसे भी वापस दिलवाए गए हैं. फिर भी ऑनलाइन खरीददारी करते समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत होती है. वहीं, व्हाट्सएप पर आने आने वाले ऑफर व लॉटरी जैसी किसी भी लिंक को ओपन ना करें.
बताते चलें कि ठगी के एक नहीं बल्कि कई तरह के मामले देखने को मिलते हैं. पिछले दिनों देखा गया था कि बिजली विभाग द्वारा जब कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जा रहा था, तो इस बात का फायदा उठाकर साइबर ठगों द्वारा उपभोक्ताओं को भी चूना लगाया जा रहा था. उनके खाते से पैसे ट्रांसफर कर लिए गए थे. इसके बाद विद्युत विभाग द्वारा भी लोगों को जागरूकता मैसेज के लिए वीडियो जारी किया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Cyber Crime, Meerut newsFIRST PUBLISHED : October 24, 2022, 11:59 IST
Source link

Kangana Ranaut faces protests during visit to flood-hit Manali
CHANDIGARH: Bharatiya Janata Party (BJP) Member of Parliament and Bollywood actress Kangana Ranaut faced protests during her visit…