Sourav Ganguly on T20 World Cup SF: टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है. भारत ने इस वैश्विक टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल को लेकर कई दिग्गज अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी भविष्यवाणी की है. उन्होंने भी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों के बारे में अपना अनुमान लगाया है.
गांगुली की भविष्यवाणी
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे से कहा, ‘मेरे हिसाब से भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका के पास अच्छी गेंदबाजी है, जो उन्हें ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में मदद करेगी.’ गांगुली ने मौजूदा परिस्थितियों पर फोकस करने और अतीत के बारे में ज्यादा नहीं सोचने पर जोर दिया. गांगुली ने कहा, ‘पहले क्या हुआ, हमें उस बारे में नहीं सोचना चाहिए. भारत टूर्नामेंट जीतने वाले प्रबल दावेदारों में से एक होगा. हमारी टीम काफी मजबूत है, टीम में बड़े हिटर हैं. टी20 क्रिकेट में फॉर्म होना बेहद जरूरी है.’
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को रखा बाहर
गांगुली ने पिछले वर्ष फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम को इस लिस्ट में नहीं रखा है. वहीं, मजबूत गेंदबाजी अटैक वाली टीम पाकिस्तान का भी नाम नहीं लिया. न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले ही मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हराया. पाकिस्तान को भी उसके पहले मैच में भारत ने हराया लेकिन उसके बल्लेबाज फॉर्म में हैं. वहीं, पेस अटैक तो काफी शानदार है. इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी.
विराट और हार्दिक चमके
इस बीच भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी. इस मैच में धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत को पाकिस्तान ने 160 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे रोहित की टीम ने अंतिम गेंद पर हासिल किया. विराट ने 53 गेंदों पर 82 रन बनाए और नाबाद लौटे. उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 113 रन जोड़े. हार्दिक ने 40 रन बनाए और तीन विकेट भी लिए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Around 32 lakh unmapped voters to be called in phase 1 of SIR hearings from December 27 in Bengal
KOLKATA: Around 32 lakh unmapped voters will be called in the first phase of hearings under the Special…
