Uttar Pradesh

अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल ने दामाद पर लगाए गंभीर आरोप, जताया पति की हत्या का संदेह



Demand for CBI probe : अपना दल (कमेरावादी) की मुखिया कृष्णा पटेल ने कहा कि 2012 के बाद से परिवार में, घर में, प्रॉपटी में, जो कुछ भी हुआ और हो रहा है, उसके पीछे एक ही व्यक्ति है, वह है आशीष. मुझे आशंका है कि मेरे पति सोनेलाल पटेल की हत्या कराई गई है, इसलिए मेरी मांग है कि उनकी मौत की सीबीआई जांच कराई जाए. कृष्णा पटेल ने अपनी बेटी अमन पटेल को लेकर कहा कि अमन नादान है. किसी षडयंत्र के तहत उससे अपनी बहन पल्लवी पटेल और उनके पति पर संपत्ति हड़पने का आरोप लगवाया गया है. रही बात सुरक्षा की तो वे खुद इसकी मांग उठाती रही हैं.



Source link

You Missed

Scroll to Top